कोरोना आफत में मिल सकती है बड़ी राहत, 30 जून तक बढ़ सकता है फाइनेंशियल ईयर
कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती आफत पर सरकार कुछ अलग ही राहत की खबर दे सकती है. क्योंकि आयकर अधिकारियों (Income Tax Officers) के बड़े वर्ग ने सरकार से फाइनेंशियल ईयर की मियाद 3 महीने बढ़ाने की मांग की है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती आफत पर सरकार कुछ अलग ही राहत की खबर दे सकती है. क्योंकि आयकर अधिकारियों (Income Tax Officers) के बड़े वर्ग ने सरकार से फाइनेंशियल ईयर की मियाद 3 महीने बढ़ाने की मांग की है.
आयकर विभाग (Income Tax) के कर्मचारियों के दो प्रमुख संघों ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को 31 मार्च की समयसीमा को लेकर चेताया है. इन संघों ने कहा है कि यदि CBDT समय सीमा नहीं बढ़ाता है तो यह आयकर विभाग के कम्रचारियों के स्वास्थ्य के साथ 'भयंकर भूल' होगी.
वहीं भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों (IRS) के संगठन ने कहा है कि बोर्ड इस मामले को सक्रियता के साथ सरकार के समक्ष रख रहा है. Income Tax कर्मियों को फाइनेंशियल ईयर 2019- 20 के खत्म होने से पहले कई मामलों में कर आकलन कार्यों को समाप्त करना होता है. यह काम इस वित्त वर्ष की 31 मार्च तक पूरा करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बहरहाल, कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में पूरी तरह से बंदी होने और बीमारी से बचने के लिए सामाजिक स्तर पर दूरी बनाए रखने के निर्देशों को देखते हुए यह काम तय समय सीमा में निपटाना काफी मुश्किल दिख रहा है.
सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई ‘विवाद से विश्वास योजना’ के तहत भी कई मामले हैं जिन्हें निपटाया जाना है. लेकिन आयकर विभाग के कर्मचारियों की तीनों एसोसिएशनों ने तय समयसीमा में इन कार्यों के पूरा होने में अपनी असमर्थता जताई है.
केन्द्र सरकार के आयकर विभाग में तीन संगठन है: IT एम्पलायीज फेडरेशन (ITEF), द आईटी गेजेटेज आफीसर्स एसासेसियेसन (ITGOA) और द इंडियन रेवन्यू सर्विस (IRS) अधिकारियों का संगठन.
पहले दो संगठन आयकर विभाग के 97 प्रतिशत कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है जबकि आईआरएस से आने वाले अधिकारी विभाग के शीर्ष स्तर पर निरीक्षण करने वालों में आते हैं.
आईटीईएफ और आईटीजीओए ने सीबीडीटी को एक संयुकत पत्र भेजा है. इसमें सीबीडीटी से आग्रह किया गया है कि केन्द्र सरकार से वित्त वर्ष 2019- 20 की समाप्ति 31 मार्च 2020 की तय समयसीमा के स्थान पर 30 जून 2020 को करने को कहा जाना चाहिये.
उन्होंने कहा है कि ऐसा सुझाव सरकार को दिया जा सकता है कि वित्त वर्ष 2020- 21 की शुरुआत एक जुलाई 2020 से हो और इसके लिये एक अध्यादेश लाया जा सकता है. इसका सभी स्वागत करेंगे.
इसमें कहा गया है कि CBDT को कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर पूरी दुनिया में जो कर उपाय किए जा रहे हैं उनपर गौर करने की जरूरत है. पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को काबू में रखने के लिये कम से कम दो सप्ताह तक सामाज में आपस में दूरी बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है.
कार्मिक-प्रशिक्षण विभाग ने भी हाल ही में सभी मंत्रालयों और विभागों को कहा है कि कनिष्क स्तर के अधिकारियों की संख्या बल को तर्कसंगत बनाया जाना चाहिये. उन्हें या तो घर से काम करने के लिये कहा जाना चाहिये या फिर अलग-अलग पालियों में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिये. आयकर कम्रचारी संघों ने कहा है कि आयकर कार्यालयों को चलाने के मामले में स्थानीय परिस्थियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
12:32 PM IST