Child Future Plan: बच्चों के भविष्य की करनी है प्लानिंग, तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा डबल से भी ज्यादा पैसा
अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर निवेश का बेहतर प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एलआईसी का जीवन तरुण प्लान बेस्ट है. ये एक फ्लेक्सिबल प्लान है जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है.
बच्चों के भविष्य की करनी है प्लानिंग, तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा डबल से भी ज्यादा पैसा (Zee Biz)
बच्चों के भविष्य की करनी है प्लानिंग, तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा डबल से भी ज्यादा पैसा (Zee Biz)
आज के समय में बच्चों की हायर एजुकेशन की बात हो या उनकी शादी की, सब कुछ इतना महंगा हो गया है कि सिर्फ सैलरी के भरोसे रहकर उन खर्चों को नहीं उठाया जा सकता. इसके लिए बच्चों के जन्म के बाद से ही निवेश करना बहुत जरूरी है. अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर निवेश का बेहतर प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एलआईसी का जीवन तरुण प्लान बेस्ट है. ये एक फ्लेक्सिबल प्लान है जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है. इसमें न्यूनतम बीमा राशि 75 हजार रुपए है, वहीं अधिकतम बीमा राशि की सीमा तय नहीं की गई है. अगर आप इसे बच्चे की जीरो उम्र पर लेते हैं, तो मैच्योरिटी पर इस स्कीम में डबल से भी ज्यादा पैसा मिलता है. यहां जानिए इससे जुड़ी अन्य जानकारी.
कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र
LIC का JEEVAN TARUN एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. इसे बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य के तमाम जरूरी खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो इसके लिए बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिक से अधिक 12 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी के साथ कई तरह के राइडर्स भी लिए जा सकते हैं. पॉलिसी के मैच्योरिटी बेनिफिट्स बच्चे की उम्र 25 साल होने पर मिलते हैं.
ऐसे कर सकते हैं पेमेंट
जीवन तरुण पॉलिसी के लिए आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक तौर पर पेमेंट कर सकते हैं. आप NACH (National Automated Clearing House) के जरिए या सीधे अपनी सैलरी से प्रीमियम कटवा सकते हैं. अगर आप किसी कारण से प्रीमियम भरने में चूक जाते हैं तो मासिक प्रीमियम वालों को 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है और तिमाही से लेकर सालाना प्रीमियम जमा करने वालों को 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है.
माता-पिता की मृत्यु होने पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप इसे बच्चे 90 दिनों की उम्र पर लेते हैं तो बच्चे की 20 वर्ष की आयु तक प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, जबकि 25 वर्ष की आयु पूरी होने तक यह पॉलिसी जारी रहती है. यानी अंतिम पांच सालों में आपको प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन पॉलिसी इसकी मेच्योरिटी तक जारी रहती है. वहीं पॉलिसी के बीच अगर बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो जाती है, तो भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है.
ऐसे डबल होता है पैसा
LIC Calculator के अनुसार अगर आप जीरो उम्र के बच्चे के लिए हर माह करीब 2800 रुपए का निवेश करते हैं जो कि रोजाना 100 रुपए से भी कम का निवेश का निवेश है, तो 20 साल में आप कुल 672000 रुपए निवेश करते हैं. लेकिन बच्चे के 25 साल का होने पर जब पॉलिसी मैच्योर होती है तो 15,66,000 रुपए प्राप्त होते हैं, जो डबल से भी ज्यादा हैं.
04:11 PM IST