PF खाते में कितना आया अप्रैल में ब्याज, यहां जानिए पता लगाने का सबसे आसान तरीका
EPFO खाताधारकों को इस समय 8.5% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसका ऐलान सरकार ने बीते कारोबारी साल में किया था. लेकिन आपके खाते में कितना ब्याज क्रेडिट हुआ, क्या आप इसे पता लगा सकते हैं. जी हां, इसका एक आसान तरीका है.
6 करोड़ EPF खाताधारक हैं. (Reuters)
6 करोड़ EPF खाताधारक हैं. (Reuters)
EPFO खाताधारकों को इस समय 8.5% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसका ऐलान सरकार ने बीते कारोबारी साल में किया था. लेकिन आपके खाते में कितना ब्याज क्रेडिट हुआ, क्या आप इसे पता लगा सकते हैं. जी हां, इसका एक आसान तरीका है.
6 करोड़ EPF खाताधारक को कैसे पता चलेगा कि उनके खाते में कितना ब्याज पहुंचा है. इसके लिए ऑनलाइन तरीका है, जिससे आप अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS से जानें खाते का बैलेंस
अगर UAN EPFO में रजिस्टर है तो PF बैलेंस आसानी से पता चल सकता है. इसके लिए 7738299899 पर SMS भेजना होगा<<EPFOHO UAN ENG>>. यह सेवा English, Punjabi, Marathi, Hindi, Kannada, Telugu, Tamil, Malyalam और Bengai में भी मिलती है. इसके लिए ENG की जगह HIN या भाषा के शुरुआती 3 अक्षर लिखने होंगे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPFO वेबसाइट
आप EPFO की वेबसाइट से भी अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको UAN के साथ लॉगइन करना होगा.
EPFO ऐप
EPFO m-sewa ऐप Google प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है. ऐप डाउनलोड होने के बाद मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए UAN और मोबाइल नंबर डालना होगा.
Zee Business Live TV
मिस्ड कॉल
अगर आपका UAN EPFO पोर्टल से लिंक है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ (EPFO) से एक संदेश मिलेगा जिसमें बैलेंस की डिटेल होगी. इसके लिए UAN, बैंक एकाउंट, पैन और AADHAAR लिंक होना जरूरी है.
05:28 PM IST