पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकते हैं बैंक खाते में पड़ी रकम, जानें क्या है Aadhaar इनेबल पेमेंट सिस्टम
14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है लेकिन इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके पास कैश कमी होती है तो आप एटीएम (ATM) और बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.
आप एटीएम (ATM) और बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.
आप एटीएम (ATM) और बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.
देश भर में इस समय लॉकडाउन है, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं. वैसे तो लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है लेकिन इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके पास कैश कमी होती है तो आप एटीएम (ATM) और बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम
इस समय एटीएम और बैंक की भीड़भाड़ से बचने के लिए पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने के लिए ग्राहक आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (aadhaar enabled payment system) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आधार लिंक होना जरूरी
बात दें इस समय डाक विभाग पूरे देश में आपको आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम की सुविधा देता है, लेकिन इस सुविधा का फायदा सिर्फ वही ग्राहक ले सकते हैं, जिनका खाता बैंक अकाउंट से लिंक है. इस सिस्टम से पैसे निकालने के लिए डाकघर आपके आधार नंबर का इस्तेमाल करता है, तो यह आपके लिए सबसे जरूरी है कि आपका खाता नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक हों.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के किसी भी कोने में कर सकते हैं इस्तेमाल
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से अपना पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा आपको बैंक में लंबी-लंबी लाइन में लगने से भी छुटकारा मिल जाता है.
मिलती हैं ये सुविधाएं
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए डाक घर में आपको कैश जमा और निकालने के अलावा आपको खाते का बैंलेंस चेक करने और मनी ट्रांसफर और फंड ट्रांसफर की सुविधाएं भी मिलती हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे निकाल सकेंगे पैसा
डाकघर से पैसा निकालने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा. यहां पर आपसे बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठा लगवाया जाएगा. इसके बाद संबधित बैंक खाते से आधार को जोड़कर भुगतान किया जाएगा.
12:50 PM IST