Budget 2023: इंश्योरेंस सेक्टर को मिलेगा टैक्स में छूट का बूस्ट? एक्सपर्ट्स से जानें बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं. आइए जानते हैं इंश्योरेंस सेक्टर को बजट से कितनी उम्मीदें हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Budget 2023: देश का आम बजट अबसे बस कुछ ही दिन में पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2023 में आम आदमी को राहत देने वाले कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं. ऐसे में हर इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स बड़ी ही उम्मीद के साथ इस बजट का इंतजार कर रहे हैं. आइए आज जानते हैं कि Budget 2023 में इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर क्या उम्मीदे हैं. इंश्योरेंस सेक्टर में इस बजट में क्या नए सुधार किए जा सकते हैं और किन मोर्च पर बडे़ बदलाव हो सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और IDBI एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड अजीत गोस्वामी होंगे.
भारत में इंश्योरेंस की पहुंच
इंश्योरेंस की सीमित पहुंच बड़ी चुनौती
भारत में इंश्योरेंस GDP का सिर्फ 4.2%
जबकि वैश्विक स्तर पर बीमा की पहुंच 7.4%
नॉन लाइफ इंश्योरेंस की पहुंच महज 1%
बजट में बीमा को मिलेगा बूस्ट?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
इंश्योरेंस पर बढ़ेगी टैक्स छूट?
यूनिवर्सल हेल्थकेयर पर होगा फैसला?
बजट 2023-पर्सनल फाइनेंस स्पेशल#MoneyGuru में आज देखिए
अबकी बार सस्ते बीमा का उपहार?@rainaswati | @feroze_azeez | #AnilSinghvi | #BudgetOnZee https://t.co/maPQDR1T1w
बीमा मांगे बूस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
80C की ₹1.5 लाख की लिमिट बढ़े
पेंशन पॉलिसी के लिए अलग से छूट हो
80D की छूट ₹25 हजार से बढ़तर ₹50 हजार हो
बीमा बिजनेस शुरु करने के न्यूनतम कैपिटल को घटाया जाए
प्रीमियम पर GST दर 18% से घटकर 6% पर आए
सरप्लस पर टैक्स रेट 12% से घटकर 6% हो
ULIP के ₹2.5 से ऊपर का प्रीमियम टैक्स-फ्री हो
फसल बीमा का दायरा 25% से बढ़कर 100% हो
किसानों के लिए अलग से हेल्थ स्कीम हो
सस्ता हो इंश्योरेंस
बीमा पर GST दर घटकर 5% पर की जाए
सीनियर सिटीजन के लिए बीमा टैक्स-फ्री हो
टर्म पॉलिसी के लिए अलग से छूट का प्रावधान बने
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट बढ़ना जरूरी
नए टैक्स सिस्टम में 80D की छूट शामिल हो
इम्प्लॉयर को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट मिले
ULIP पर ₹2.5 लाख तक से ऊपर प्रीमियम टैक्स फ्री हो
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
80D की छूट बढ़े
कोविड ने मेडिकल खर्चों में इजाफा किया
80D में ₹25 हजार(सेल्फ),₹50 हजार(सीनियर सिटीजन) को छूट
हेल्थ इंश्योरेंस लिमिट ₹25 हजार से ₹50 हजार करने की मांग
सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ के खर्च पर छूट ₹1 लाख हो
लाइफ इंश्योरेंस पर मांग
लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे निवेश विकल्प से अलग करें
लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 80C की छूट
80C में कुल छूट लिमिट सिर्फ ₹1.5 लाख तक
लाइफ इंश्योरेंस मच्योरिटी पर सेक्शन 10(10D)का लाभ
प्रीमियम रकम सम इंश्योर्ड का अधिकतम 10% होने पर लाभ
टर्म प्लान पर छूट के लिए अलग से सेक्शन बने
पेंशन टैक्स फ्री हो
एन्युटी प्लान से आय टैक्स फ्री बने
सीनियर सिटीजन के लिए फायदेमंद होगा
वर्तमान में एन्युटी या पेंशन पर टैक्स लगता है
पेंशन के मूलधन और ब्याज पर टैक्स लगता है
यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम
हर राज्य में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू हो
इससे देश की GDP में 1.2% की वृद्धि होगी
सभी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा
हेल्थ स्कीम का दायरा बढ़ाने पर विचार हो
07:36 PM IST