Budget 2023: निवेशकों के लिए बड़ी खबर, बजट में टैक्स छूट का मिलेगा एक और विकल्प, DLSS का ऐलान संभव
Budget 2023: बजट में रिटेल निवेशकों को टैक्स छूट का एक और विकल्प मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बार बजट (Budget) में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity Linked Savings Scheme) की तरह ही डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (DLSS) लाने पर विचार कर रही है.
ELSS की तर्ज पर डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम का हो सकता है ऐलान. (File Photo)
ELSS की तर्ज पर डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम का हो सकता है ऐलान. (File Photo)
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी. बजट में रिटेल निवेशकों को टैक्स छूट का एक और विकल्प मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बार बजट (Budget) में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity Linked Savings Scheme) की तरह ही डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (DLSS) लाने पर विचार कर रही है.
बजट में DLSS का ऐलान संभव
सरकार चाहती है कि रिटेल निवेशकों के लिए एक नया इन्वेस्टमेंट एवेन्यू खोला जाए, जिसमें उनको सेक्शन 80C के बेनिफिट्स भी ELSS की तरह मिले. इसी तर्ज पर एक डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम पेश किया है.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग का कमाल! बंजर जमीन से उगा लिए पैसा, सिर्फ 3 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2.5 लाख
TRENDING NOW
🔸#Budget2023 में डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम का ऐलान संभव
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
🔸ELSS की तर्ज पर डेट लिंक्ड सेविंग स्कीम पर विचार
जानिए पूरी डिटेल्स तरुण शर्मा से
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/8c9DVJK2MU@talktotarun #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/JAoaALe83b
यहां निवेश होगा पैसा
रिटेल के लिए बॉन्ड मार्केट का रास्ता खोलने की तैयारी है. म्यूचूअल फंड DLSS को लॉन्च कर पाएंगे. इसमें निवेशकों को 80सी का फायदा मिलेगा. डीएलएसएस के जरिए जो पैसा म्यूचुअल फंड के पास आएगा, उसमें से 80% रकम डिबेंचर या कंपनीज के बॉन्ड में ही लगाना होगा. इससे कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट को भी फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि ELSS में 80C के तहत छूट और 3 साल का लॉक-इन पीरियड है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:33 PM IST