Mutual Funds में निवेश करना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें AMFI ने सरकार को क्या भेजा है प्रस्ताव
Budget 2020: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने सरकार को अपनी मांगों का एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश को ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए कई प्रस्ताव दिए गए हैं.
बजट 2020 में सरकार से म्यूचुअल फंड (MF) में लॉन्ग टर्म गेन पर राहत देने की मांग की जा रही है. (पीटीआई)
बजट 2020 में सरकार से म्यूचुअल फंड (MF) में लॉन्ग टर्म गेन पर राहत देने की मांग की जा रही है. (पीटीआई)
Budget 2020: आम बजट (Budget 2020) पेश होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. बजट से पहले AMFI यानि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) ने सरकार को अपनी मांगों का एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश को ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए कई प्रस्ताव दिए गए हैं. अगर इन प्रस्तावों की घोषणा बजट में हो जाती है तो आपको कई तोहफे मिल सकते हैं और ये तोहफे आपका मुनाफा बढ़ाएंगे. क्या हैं AMFI के प्रस्ताव और लागू होने पर क्या होगा इनका आप पर असर? इस पर यहां आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज विस्तार से बता रहे हैं.
AMFI की बजट से उम्मीदें
1. ELSS की तरह DLSS स्कीम लॉन्च हो
2. म्यूचुअल फंड (MF) में लॉन्ग टर्म गेन पर मिले राहत
3. म्यूचुअल फंड और ULIP निवेश में समान टैक्स
4. म्यूचुअल फंड पेंशन स्कीम और NPS में समान टैक्स
5. यूनिट्स ट्रांसफर करने पर ना लगे कैपिटल गेन टैक्स
6. डेट म्यूचु्अल फंड पर कम हो डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT)
7. इक्विटी ऑरिएंटेड फंड्स (EOF) और ETF पर न हो दोहरी टैक्स देनदारी
8. EOF में शामिल हों इक्विटी ऑरिएंटेड फंड ऑफ फंड्स
9. लॉन्ग टर्म कैपिटल गोल्ड ETF का होल्डिंग पीरियड हो कम
10. NRIs को रीडम्पशन पर TDS की देनदारी
DLSS स्कीम
AMFI ने ELSS की तर्ज पर DLSS स्कीम शुरू करने का दिया है प्रस्ताव
DLSS यानि डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
ELSS की तरह DLSS में भी मिले टैक्स छूट
`1.5 लाख तक DLSS में निवेश पर मिले टैक्स छूट
DLSS में रखा जाए 5 साल का लॉक-इन पीरियड
छोटे निवेशकों को मिलेगा बॉन्ड बाजार में निवेश का मौका: AMFI
#MutualFundHelpline | बजट 2020 में कितना बदलेगा म्यूचुअल फंड और क्या MF में निवेश होगा और भी फायदेमंद? @ARWealth @rainaswati https://t.co/zReGoHbhuQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2020
TRENDING NOW
निवेशकों क्या फायदा?
छोटे निवेशक बॉन्ड मार्केट में कर सकेंगे एंट्री
बॉन्ड मार्केट में कम खर्चे में आ सकेंगे निवेशक
बॉन्ड मार्केट में कम खर्च और है कम जोखिम
टैक्स सेविंग FD के समान हो जाएगी डेट स्कीम
बजट में अगर ये मांग होती है पूरी
ऐसे में भारतीय बॉन्ड मार्केट को मिलेगी ताकत
MF बने 'स्पेसिफाइड लॉन्ग टर्म एसेट'
MF यूनिट्स 'स्पेसिफाइड लॉन्ग टर्म एसेट्स' में हों शामिल
सेक्शन 54EC के तहत म्यूचुअल फंड को किया जाए शामिल
54EC के तहत वही स्कीम होंगी शामिल, जिनमें 3 साल का लॉक-इन
एक नया सब-सेक्शन 54EF लाए जाने की भी हैं डिमांड
सब-सेक्शन में LTCG दूसरे म्यूचुअल फंड में निवेश की मिले इजाजत
क्या होगा फायदा?
बजट में AMFI की मांग अगर मानी जाती है
सेक्शन 54EC में म्यूचुअल फंड होता है अधिसूचित
ऐसे में यूनिट्स होंगी LTCG के दायरे से बाहर
हाउसहोल्ड सेविंग आएगी कैपिटल मार्केट में
लॉन्ग टर्म हाउसहोल्ड सेविंग कैपिटल मार्केट में आएगी
AMFI का यह प्रस्ताव इंट्रा-स्कीम स्विचिंग के लिए
इंट्रा-स्कीम स्विचिंग मतलब एक ही स्कीम में निवेश स्विच करना
निवेशक म्यूचुअल डिविडेंड से ग्रोथ प्लान में अक्सर करता है स्विच
प्लान स्विचिंग को 'ट्रांसफर' ना माना जाए
स्विचिंग पर कैपिटल गेन टैक्स भी ना लगे
इक्विटी म्यूचुअल फंड को LTCG से छूट मिले
ULIP के समान ही हो इक्विटी म्यूचुअल फंड
ULIP है एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट
ULIP पर टैक्स इंश्योरेंस प्लान के मुताबिक
इक्विटी म्यूचुअल फंड पर टैक्स अलग
दोनों में समान टैक्स होगा फायदेमंद
निवेश के लिए तैयार होगा लेवल प्लेइंग फील्ड
ULIP और म्यूचुअल फंड की मिस-सेलिंग पर लगेगी रोक
MF पेंशन स्कीम और NPS में समान टैक्स
मौजूदा समय में NPS पर ₹1.5 लाख की टैक्स छूट
सेक्शन 80CCD के तहत ₹50,000 की अतिरिक्त छूट
म्यूचुअल फंड पेंशन स्कीम पर भी ₹1.5 लाख छूट का प्रस्ताव
पेंशन स्कीम पर मिले EEE टैक्स बेनेफिट
निवेशकों को क्या फायदा?
निवेशकों की रुचि MF पेंशन स्कीम में बढ़ सकती है
म्यूचुअल फंड लिंक्ड रिटायरमेंट प्लान में मिलेगा ज्यादा फायदा
निवेशकों को एसेट मैनेजर्स की एक्सपर्टीज का मिलेगा फायदा
पारंपरिक पेंशन प्लान के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की उम्मीद
MF यूनिट ट्रांसफर पर मिले टैक्स छूट
एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम में यूनिट स्विचिंग को ना माना जाए ''ट्रांसफर'
प्रक्रिया ट्रांसफर नहीं तो कैपिटल गेन टैक्स न लगे
एक ही स्कीम के ग्रोथ प्लान से डिविडेंड ऑप्शन में कर रहे हैं स्विच
रेगुलर प्लान से आप जा रहे हैं डायरेक्ट प्लान में
मौजूदा समय में स्विचिंग के समय लगता है टैक्स
निवेशकों को मिलेगा क्या फायदा?
निवेशकों के लिए निवेश मैनेज करना होगा आसान
लंबी अवधि के निवेश को मिल सकता है बढ़ावा
निवेशक जब चाहे तब बिना टैक्स की चिंता किए कर सकता है स्विच
डेट पर कम हो DDT
AMFI ने दिया है डेट स्कीम पर DDT कम करने का प्रस्ताव
DDT यानि डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स
DDT को कॉरपोरेट टैक्स के समान लाना होगा बेहतर
निवेशकों को मिलेगा क्या फायदा?
गेन में से डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है
ज्यादा DDT के चलते पोस्ट टैक्स डिविडेंड होता है कम
कम DDT से पोस्ट टैक्स डिविडेंड बढ़ेगा
बजट में ऐलान हुआ तो कई निवेशक डेट में कर सकते हैं एंट्री
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
EOF पर खत्म हो डबल टैक्सेशन
इक्विटी ऑरिएंटेड ETF के लिए AMFI का प्रस्ताव
इक्विटी ऑरिएंटेड म्यूचुअल फंड (EOF) स्कीम भी शामिल
EOF पर रीडम्पशन के वक्त लगता है STT
इक्विटी ऑरिएटेंड ETF की बिक्री पर भी लगता है STT
निवेशकों को क्या मिलेगा फायदा?
निवेशकों को EOF पर देना पड़ रहा है डबल टैक्स
बजट में अगर होता है ये ऐलान तो होगा फायदा
निवेशक इक्विटी में बढ़ा सकता है अपना निवेश
ETF की तरफ भी बढ़ेगा निवेशक का रुझान
EOF में शामिल हों EOF फंड ऑफ फंड्स
फंड ऑफ फंड दूसरी म्यूचुअल फंड स्कीम में करते हैं निवेश
EOF में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड का लिस्टेड इक्विटी में एक्सपोजर
मौजूदा समय में फंड ऑफ फंड EOF में नहीं होते शामिल
टैक्स नियमों के मुताबिक लिस्टेड इक्विटी में निवेश ही EOF
परिभाषा में EOF में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड शामिल नहीं
कम हो गोल्ड ETF का LTCG पीरियड
गोल्ड और कमोडिटी ETFs को आकर्षक बनाने का है मकसद
गोल्ड और कमोडिटी का LTCG 3 साल से 1 साल करने का प्रस्ताव
1 साल से ज्यादा गोल्ड ETF में निवेश तो मौजूदा समय में 20% टैक्स
20% टैक्स इंडेक्सेशन बेनेफिट के साथ
NRIs के लिए घटे TDS
NRIs के लिए डेट स्कीम में TDS कम करने का प्रस्ताव
NRIs के लिए शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन में TDS को 30% से 15% हो
डेट स्कीम में भी इक्विटी स्कीम के समान TDS का प्रस्ताव
निवेशकों को क्या मिलेगा?
ज्यादा TDS होने पर कई निवेशक नहीं करते निवेश
डेट म्यूचुअल फंड में NRI निवेशक लेंगे रुचि
NRI इक्विटी की तरह डेट म्यूचुअल फंड में बढ़ाएंगे निवेश.
07:56 PM IST