SIP की महिमा है अपरंपार, आपके हर सपने को करेगी साकार, 2000 रुपए की SIP रिटायरमेंट पर बन जाएगा 2.5 करोड़
Benefits of SIP: फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि SIP निवेश का ऐसा माध्यम है जो जितनी लंबी अवधि के लिए किया जाएगा, रिटर्न उतना ज्यादा होगा. 20 साल की उम्र में अगर 2000 रुपए की SIP शुरू की जाती है तो रिटायरमेंट पर कुल ढाई करोड़ मिलेंगे.
Benefits of SIP: अपनी जिंदगी में हर किसी का सपना होता है. सपना होता है नया घर लेने का, नई कार खरीदने का और विदेश की यात्रा पर जाने का. ऐसे कई बड़े सपने को पूरा करने के लिए आपको मोटी रकम की जरूरत होती है. परेशानी यह है कि एकसाथ इतनी मोटी रकम का प्रबंध करना मुश्किल है. हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप भविष्य में किसी बड़े सपने को पूरा करना चाहते हैं तो अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दें. यह तैयारी SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के रूप में होनी चाहिए. आपको अपने सपने के लिए अभी से हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करना है. एसआईपी की मदद से पहले से प्लान कर आप अपनी जिंदगी में वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं, जिसका सपना देखा है.
कम्पाउंडिंग का बंपर बेनिफिट
SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. आप जितना लंबा निवेश करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा होगा. इसे उदाहरण से समझते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगर किसी स्कीम का सालाना ऐवरेज रिटर्न 12 फीसदी है और तीन अलग-अलग उम्र के व्यक्ति 2000-2000 रुपए की SIP शुरू करते हैं तो 60 साल बाद जो कॉर्पस तैयार होगा वह आपकी आंखें खोल देगा.
25 गुना रिटर्न मिलेगा
मान लीजिए कि A की उम्र 20 साल है और वह 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है. 60 साल की उम्र में वह जब रिटायर होगा तो उसे कुल 2.4 करोड़ की राशि मिलेगी. उसका कुल निवेश महज 9.6 लाख रुपए का होगा. यह रिटर्न करीब 25 गुना होगा.
10 गुना रिटर्न मिलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
B की उम्र 30 साल है और वह 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है. 60 साल के बाद उसे कुल 70.6 लाख का रिटर्न मिलेगा. निवेश की कुल राशि 7.2 लाख रुपए रहेगी. यह रिटर्न करीब 10 गुना है.
4 गुना रिटर्न
C 40 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करता है. 60 साल की उम्र के बाद उसे महज 20 लाख का रिटर्न मिलेगा . निवेश की राशि 4.8 लाख रुपए होगी. चार गुना रिटर्न मिलेगा
2 गुना रिटर्न मिलेगा
D 50 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करता है तो उसे 60 साल बाद महज 4.6 लाख का रिटर्न मिलेगा. उसका निवेश 2.4 लाख रुपए होगा. करीब दोगुना रिटर्न मिलेगा.
09:23 PM IST