बैंक ग्राहक से आम आदमी तक के लिए 1 जुलाई से होंगे ये 6 बदलाव, आपके पैसे पर होगा असर
आने वाले महीने यानी जुलाई में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. बैंक ग्राहकों से लेकर आम आदमी के जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा. यह असर सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा है.
1 जुलाई से बैंकिंग से लेकर आपकी बचत तक में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं. (फोटो: Pixabay)
1 जुलाई से बैंकिंग से लेकर आपकी बचत तक में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं. (फोटो: Pixabay)
आने वाले महीने यानी जुलाई में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. बैंक ग्राहकों से लेकर आम आदमी के जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा. यह असर सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा है. दरअसल, 1 जुलाई से बैंकिंग से लेकर आपकी बचत तक में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं. इनका सीधा असर आपके पैसे पर होगा. इसलिए जरूरी है इसकी तैयारी आप पहले से ही कर लें. आइये जानते हैं क्या बदलाव होंगे.
बचत योजनाओं के ब्याज पर चलेगी कैंची
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्कीम (NSC) जैसी स्कीम्स में निवेश करते हैं तो आपको 1 जुलाई से इस पर कम ब्याज मिलेगा. दरअसल, सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. अगर कटौती होती है तो आपको निवेश पर कम मुनाफा होगा.
बदल जाएगा SBI का नियम
एसबीआई की ओर से कहा गया है कि 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन ऑफर किए जाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अगले महीने से एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित हो जाएगी. अगर इसे आसान भाषा में समझें तो रिजर्व बैंक जब-जब रेपो रेट में बदलाव करेगा उसी आधार पर एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर भी तय होगी.
TRENDING NOW
RTGS और NEFT चार्ज हटेगा
डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT चार्ज खत्म कर दिए हैं. पैसा ट्रांसफर करने का शुल्क 1 जुलाई से पूरी तरह खत्म होगा. RBI ने बैंकों से भी चार्ज खत्म करने को कहा है. RTGS से बड़ी राशि को तत्काल ट्रांसफर करने की सुविधा है. NEFT के जरिए दो लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. ज्यादातर बैंक NEFT से मनी ट्रांसफर के 1-5 रुपए का चार्ज वसूलते हैं. वहीं, RTGS के लिए 5-50 रुपए का चार्ज वसूला जाता है.
रिजर्व बैंक ने आसान किए नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बेसिक सेविंग अकाउंट के नियमों को आसान कर दिया है. अब खाताधारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाओं के लिए खाते में कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होगी. बेसिक सेविंग अकाउंट यानी बीएसबीडी से मतलब ऐसे खातों से है, जिसे जीरो बैलेंस से खोला जा सकता है. अभी तक नियमित बचत खातों में ही यह सुविधाएं मिलती थी.
बदलेंगे रसोई गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की तरह 1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. इस बार भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार हैं. इससे पहले 1 जून को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.
महंगी होंगी महिंद्रा की कार
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने पेसेंजर व्हीकल्स की कीमत में 36,000 रुपए तक का इजाफा करने का ऐलान किया है. 1 जुलाई से महिंद्रा की कारों पर नई कीमत लागू हो जाएंगी. महिंद्रा ने ऐलान किया है कि भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा नियम लागू होने से यह वृद्धि की जा रही है. कंपनी ने कहा कि वह स्कॉर्पियो, बोलेरो, TUV 300 और KUV 100 नेक्सट की कीमतों में थोड़ा ज्यादा और XUV 500 और मराज्जो के दामों में मामूली वृद्धि की जाएगी.
12:43 PM IST