LIC IPO: रविवार को भी खुले रहेंगे ASBA की सुविधा वाले बैंकों के ब्रांच, रिजर्व बैंक ने दिया आदेश
LIC IPO: आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के आवेदनों का प्रसंस्करण करने के लिए एसबा की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया है.
एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा. (फाइल फोटो)
एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा. (फाइल फोटो)
LIC IPO: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि एलआईसी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए एसबा (Application Supported by Blocked Amount) की सुविधा वाले बैंकों के ब्रांच रविवार को भी खुले रहेंगे. पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) बुधवार को रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए खुल गया.
रिजर्व बैंक ने जारी किया आदेश
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के आवेदनों का प्रसंस्करण करने के लिए एसबा की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया है. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस आग्रह की समीक्षा के बाद एसबा की सुविधा वाली बैंक शाखाओं को रविवार (आठ मई) को भी खोलने का निर्णय लिया गया हैं.’’ आमतौर पर एसबा के जरिये निवेशक पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा और इसके लिए बोलियां सात मई को भी लगाई जा सकेगी. सरकार का लक्ष्य इससे अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा.
LIC Policyholders का कोटा पूरा सब्सक्राइब
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा कंपनी का IPO आज से खुल गया है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपए की छूट होगी. LIC कर्मचारियों के लिए 45 रुपए का डिस्काउंट होगा. LIC ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ जुटाए हैं. LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया.
08:42 PM IST