EPFO ने PAN और बैंक अकाउंट जैसी जानकारियों को लेकर जारी किया अलर्ट, इस बात का रखें ध्यान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स को अलर्ट करते हुए जानकारी दी है कि EPFO अपने सब्सक्राइबर्स से कभी भी आधार (Aadhaar), यूएएन नम्बर (UAN), पैन नम्बर (PAN), बैंक अकाउंट (Bank account), आदि की जानकारी फोन (phone) या सोशल मीडिया (social media) के जरिए नहीं मांगता है.
EPFO ने जारी किया अलर्ट, इस बात का हमेशा रखें ध्यान (फाइल फोटो)
EPFO ने जारी किया अलर्ट, इस बात का हमेशा रखें ध्यान (फाइल फोटो)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स को अलर्ट करते हुए जानकारी दी है कि EPFO अपने सब्सक्राइबर्स से कभी भी आधार (Aadhaar), यूएएन नम्बर (UAN), पैन नम्बर (PAN), बैंक अकाउंट (Bank account), आदि की जानकारी फोन (phone) या सोशल मीडिया (social media) के जरिए नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई इस तरह की जानकारी EPFO के नाम पर मांगता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
इस बात का रखें खास ध्यान
EPFO की ओर से कहा गया है कि संगठन कभी भी लोगों से सोशल मीडिया या फिर फोन पर आधार नंबर, यूएन नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है. इसलिए हमेशा सावधानी रखें और कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ ये महत्वपूर्ण डिटेल शेयर न करें. EPFO के मुताबिक संगठन की ओर से किसी भी सदस्य या सब्सक्राइबर से कभी भी खाते में पैसे भेजने के लिए भी नहीं कहा जाता है. ऐसे में आपको इस तरह का कोई फोन आता है तो उस पर कोई प्रतिक्रिया न दें. इस तरह की फोन कॉल के जरिए आपसे ठगी का प्रयास हो सकता है.
आसान हुआ EPFO में रजिस्ट्रेशन कराना
देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) कोविड-19 (COVID-19) पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. महामारी के दौरान जरूरत को ध्यान में रखते हुए EPFO ने कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है. कंपनियों को रजिस्ट्रेशन (registration) कराने के लिए EPF ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. न ही ऑफिस जा कर कोई कागजात जमा करने होंगे. EPFO में रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. वहीं सभी जरूरी कागजात भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
EPFO ने वेबसाइट को लेकर कही ये बात
EPFO की ओर से अपने सभी सदस्यों और कंपनियों को सावधान किया गया है कि EPFO की वेबसाइट का एड्रेस चेक करने के बाद ही उस पर लॉगइन करें. कुछ ठग ईपीएफओ की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक https://www.epfindia.gov.in ही EPFO की ओरिजनल वेबसाइट है.
01:33 PM IST