7वां वेतन आयोग: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा एक समान वेतन, सैलरी का अंतर होगा खत्म
6th CPC में एक ही क्लास के जिन दो कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी या इससे ज्यादा कर अंतर हो उन दोनों कर्मचरियों का वेतन 7th Pay Commission में एक समान हो जाएगा.
रेल कर्मचारियों को 7cpc में मिलेगा बंचिंग का फायदा, बढ़ जाएगी सैलरी (फाइल फोटो)
रेल कर्मचारियों को 7cpc में मिलेगा बंचिंग का फायदा, बढ़ जाएगी सैलरी (फाइल फोटो)
रेलवे कर्मचारियों को जल्द ही तोहफा मिलने जा रहा है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से कर्मचारियों की सैलरी में अंतर खत्म हो जाएगा. दरअसल, छठे वेतन आयोग के सैलरी स्ट्रक्चर में आने वाले एक ही क्लास के दो अधिकारियों की सैलरी के अंतर को खत्म किया जा रहा है. 7वें वेतन आयोग के लगने से जिन दो कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी या इससे ज्यादा का अंतर होगा, उन दोनों कर्मचारियों का वेतन बराबर कर दिया जाएगा. लेकिन, ये एक क्लास के दो कर्मचारियों पर लागू होगा. दूसरी क्लास के कर्मचारियों की सैलरी का अंतर कम हो सकता है.
कैसे मिलेगा फायदा
उदाहरण के तौर पर 6th CPC के तहत एक क्लास में एक कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 7210 रुपए है और दूसरे का 7430 रुपए है. अगर इसी कैलकुलेशन से समझें तो 7वां वेतन आयोग लागू होने पर पहले कर्मचारी का वेतन 18530 रुपये और दूसरे कर्मचारी का वेतन 19095 रुपये हो जाता है. लेकिन, अब दोनों कर्मचारियों के वेतन को 7th Pay Commission के मैट्रिक्स-पे में एक बराबर 19100 रुपये का वेतन मिलेगा. इसे बंचिंग का फायदा कहते हैं. कर्मचारियों को बंचिंग का लाभ 1.1.2019 से दिया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
किस ग्रेड पे के कर्मचारियों को होगा फायदा
6th CPC में जिन कर्मचारियों की सैलरी 1800, 1900, 2000, 2400, 2800 और 4200 ग्रेड पे के अंदर है, उन्हें बंचिंग का फायदा मिलेगा. इसके लिए जल्द आवेदन करना होगा.
वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉइज यूनियन भावनगर मंडल ने सभी रेल कर्मियों से बंचिंग का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपने ग्रेड के आधार पर आवेदन देने को कहा है.
10:09 PM IST