7वां वेतन आयोग : दशहरा-दिवाली मनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 'कैश' मिलेंगे हजारों रुपए
सरकारी कर्मचारियों को त्योहार का सीजन शुरू करने के साथ ही DA (महंगाई भत्ते) बढ़ने की खबर का इंतजार है. क्योंकि बढ़े हुए DA के एरियर से दशहरा-दिवाली और धूमधाम से मनेगा.
DA में बढ़ोतरी सितंबर में होगी. (Zee Business)
DA में बढ़ोतरी सितंबर में होगी. (Zee Business)
सरकारी कर्मचारियों को त्योहार का सीजन शुरू करने के साथ ही DA (महंगाई भत्ते) बढ़ने की खबर का इंतजार है. क्योंकि बढ़े हुए DA के एरियर से दशहरा-दिवाली और धूमधाम से मनेगा. सूत्रों की मानें तो DA में बढ़ोतरी सितंबर में होगी. यानि लेवल 4 से ऊपर के सरकारी कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त के बढ़े हुए DA के हजारों रुपए 'कैश' में मिलेंगे. यहां कैश के मायने बैंक ट्रांसफर और कैश में पेमेंट दोनों से है.
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि आम तौर पर सभी सरकारी दफ्तरों में सैलरी अब बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है. कुछ दफ्तरों में अभी कैश पेमेंट होता है. हर बार DA में बढ़ोतरी के बाद उसका एरियर सरकार पहले देती है.
3 साल में सबसे ज्यादा फायदा
कर्मचारियों का DA अगर बढ़कर 17 फीसदी हो जाता है तो इससे 3 साल में उनको सबसे ज्यादा लाभ होगा. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी के संयोजक आरके वर्मा ने बताया कि कि इस बार DA में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में जून 2019 के आंकड़ों में महंगाई 5% तक बढ़ी है.
TRENDING NOW
मई में 314 था AICPI
मई 2019 का आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) 314 है, जो जून 2019 में बढ़कर 317 हो गया है. हरिशंकर तिवारी ने कहा कि जून के AICPI के आंकड़े के हिसाब से इस बार DA 17 फीसदी बढ़ेगा.
जनवरी में 3 फीसदी हुई थी बढ़ोतरी
जनवरी 2019 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उस समय AICPI 307 था और DA 13.39 फीसदी था. इसके पहले जुलाई 2018 में DA 2 फीसदी बढ़ा था. उस समय AICPI 301 और DA 10.36 फीसदी था.
02:29 PM IST