आर्थिक आजादी के 10 फंड: ये स्कीम्स दे सकती हैं जबरदस्त रिटर्न, बढ़ जाएगी आपकी वेल्थ- एक्सपर्ट्स की टॉप पिक
10 Funds of Financial Freedom: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त से मौके पर आजादी के मौके पर हमें आर्थिक आजादी का ख्याल रखना चाहिए. इसलिए एक्सपर्ट्स ने आपके लिए चुने हैं दमदार फंड्स और स्कीम जहां पैसा लगाया जा सकता है.
10 Funds of Financial Freedom: निवेश करने के लिए अच्छे फंड्स या स्कीम्स की तलाश रहती है. लेकिन, अक्सर हम यहीं आकर धोखा खा जाते हैं और किसी भी स्कीम पैसा डालकर जोखिम बढ़ा लेते हैं. इसलिए ज़ी बिज़नेस आपके लिए इस आजादी के अमृत महोत्सव में लाया है आर्थिक आजादी के 10 ऐसे फंड्स, जो आपकी वेल्थ को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने इनको खास आपके लिए चुना है. आज बजाज कैपिटल के फाइनेंशियल वेलबीइंग, ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा और आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज से समझेंगे कहां लगाना चाहिए पैसा... आइये सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कैसे करें प्लानिंग और क्या होना चाहिए निवेश का फॉर्मूला...
किन लक्ष्यों की प्लानिंग?
- बच्चों की पढ़ाई
- बच्चों की शादी
- घर खरीदना
- गाड़ी खरीदना
- रिटायरमेंट प्लानिंग
क्या हो निवेश का फॉर्मूला?
- आय से कम से कम 30% की बचत करें.
- रकम को अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करें.
- 100 में से अपनी उम्र घटाकर जितना बचे, उतना इक्विटी में निवेश.
- जैसे-उम्र 30 तो 70% इक्विटी, 30% डेट
- पोर्टफोलियो के कुछ हिस्से में रियल एस्टेट शामिल करें.
फायदेमंद स्कीम
- इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP
- PPF
- NPS
- हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम
- लाइफ इंश्योरेंस स्कीम
PPF vs NPS
NPS | PPF | |
मैच्योरिटी | 70+ आयु | 60 साल तक |
ब्याज | 12-14% | 7.1% |
न्यूनतम निवेश | 500 रुपए (टियर-1) | 500 रुपए |
टैक्स बेनिफिट | 2 लाख रुपए | 1.5 लाख रुपए |
आंशिक निकासी | रिटायरमेंट से पह | 7 साल बाद |
वेल्थ कैसे बढ़ाएं?
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- गोल्ड MF
- गोल्ड ETF
- PPF
- NPS
सोने में निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- सालाना 2.5% ब्याज, 8 साल का लॉक-इन
- 6 महीने में रकम होती है ऑटो क्रेडिट
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी रकम टैक्स फ्री
- ब्याज पर टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स कटेगा
- मैच्योरिटी से पहले स्टॉक एक्सचेंज पर बेचने पर टैक्स
- गोल्ड बॉन्ड की एवज में लोन भी ले सकते हैं
2. गोल्ड ETF
- गोल्ड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका
- गोल्ड ETF ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है
- 1 गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर है
- गोल्ड में निवेश के साथ ही स्टॉक में निवेश की सुविधा
- शेयर की तरह एक्सचेंज पर खरीद सकते हैं
एक्सपर्ट फिरोज अजीज की राय- लार्ज कैप फंड
फंड 3yr रिटर्न (annualized)
- Canara Rob. Bluechip Eq. 18.14%
- Mirae Asset Emer. Bluechip 22.65%
फिरोज की राय- फ्लेक्सी कैप फंड
- Quant Flexi cap 33.06%
- HDFC Flexi cap 17.46%
फिरोज की राय- मिड कैप फंड
- Kotak Emerging Equity 26.41%
फिरोज की राय- मल्टी कैप फंड
- Invesco India Multicap 19.65%
फिरोज की राय- स्मॉल कैप फंड
- Nippon India Small cap 33.47%
फिरोज की राय- फोक्स्ड फंड
- SBI Focused Equity Fund 17.24%
फिरोज की राय- कॉन्ट्रा फंड
- SBI Contra Reg 28.52%
फिरोज की राय- ELSS
- Quant Tax Plan 36.00%
07:17 PM IST