BYD Seal पर बरसा प्यार! ₹41 लाख की लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान को एक ही दिन में 200 लोगों ने किया बुक
BYD Seal Bookings: कंपनी ने 5 मार्च 2024 को BYD Seal को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया और उसके बाद एक ही दिन में 200 बुकिंग्स आ चुकी हैं. इसका मतलब ये है कि लोगों को लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
BYD Seal Bookings: चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BYD ने हाल ही में भारतीय बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया. लॉन्च होते ही इस कार को लोगों का खूब प्यार मिला है. अबतक 200 लोगों ने इस कार को बुक कर लिया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपए है और उसके बावजूद 200 बुकिंग्स इस कार की अबतक आ चुकी हैं. बता दें कि कंपनी ने 5 मार्च 2024 को BYD Seal को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया और उसके बाद एक ही दिन में 200 बुकिंग्स आ चुकी हैं. इसका मतलब ये है कि लोगों को लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
31 मार्च तक कर सकते हैं बुक
हाल ही में इस कार को जेनेवा मोटर शो 2024 में World Car of the Year का भी अवॉर्ड मिला था. बता दें कि 31 मार्च 2024 तक इस कार की बुकिंग्स खुली हुई हैं. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. ये कार Dynamic, Premium और Performance वेरिएंट में मिलती है. कंपनी ने कार में 61.4 kwh और 82.5 kwh का बैटरी पैक दिया है.
रेंज की बात करें तो इस कार का डायनैमिक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 510 किमी की रेंज देता है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी की रेंज देता है. कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा कार में 50 लीटर का फ्रंट ट्रंक कैपिसिटी और 400 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.
RWD और AWD का सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कार सेल टू बॉडी और इंटेलिजेंस टॉर्क एडॉप्शन कंट्रोल (iTAC) टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी ने इस कार को कटिंग एज़ ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर तैयार किया है. इस कार में ग्राहकों ऑल व्हील और रियर व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलेगा. ये कार मात्र 3.8 सेकंड्स में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है.
रेंज की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज पर 650 किमी की रेंज देती है और ग्लोबल स्तर पर इस कार का सीधा मुकाबला Tesla Model 3 से है. सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS लेवल-2, 9 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए हैं.
बुकिंग करने वाले लोगों को मिलेंगे ये फायदे
अगर ग्राहक 31 मार्च 2024 से पहले बुकिंग कर लेते हैं तो ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स मिलेंगे. बुकिंग पॉलिसी के तहत ग्राहकों को 7 kw का होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस मिलेगी. साथ में 3kw का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, BYD SEAL VTOL (Vehicle to Load) मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट, 6 साल की रोड साइड असिस्टेंस समेत कई फीचर्स मिलेंगे.
03:42 PM IST