Jobs 2022: यूपी में शिक्षकों के 4163 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, यहां जानें डीटेल्स
UP TGT, PGT Notification Out: इस नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई है.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
UP TGT, PGT Notification Out: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 4163 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी पद के लिए 3539 रिक्तियां और पीजीटी पद के लिए 624 पदों पर नौकरियां दी जाएगी. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित इन नौकरियों के लिए वेतन दिया जाएगा. टीजीटी और पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 750 रुपये, ईडब्लयूएस और एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSESSB के आधिकारिक वेबसाइट upsesab.pariksha.nic.in पर जाना होगा. टीजीटी/पीजीटी पदों के लिए होमपेज पर 'क्लिक हियर टू अप्लाई' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस विषय के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस विषय को सेलेक्ट कर खुद को रजिस्टर कर दें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन को सब्मिट कर दें. फिर भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा करना होगा.
जानिए चयन प्रक्रिया और जरूरी डीटेल्स
टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे की परीक्षा देनी होगी. 500 नंबर के इस एग्जाम में टोटल 125 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल के लिए चार नंबर निर्धारित किए गए हैं. इस परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पीजीटी की बात करें तो इस एग्जाम में 425 नंबर के पेपर होंगे. इसके अलावा 50 नंबर का इंटरव्यू होगा जिसके बाद फाइनल मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
08:09 PM IST