UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: जारी हुआ NDA और NA का नोटिफिकेशन, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन
UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: यूपीएससी एनडीए, एनडीए 2 परीक्षा 2022 की तारीख भी यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर में दी गई है. यह एग्जाम 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून, 2022 है. ( फाइल फोटो: पीटीआई)
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून, 2022 है. ( फाइल फोटो: पीटीआई)
UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज (बुधवार) नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही इनके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स NDA, NA एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, कैंडिडेट्स को एनडीए और एनए के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए करीब 20 दिन हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जून 2022 है. पिछली बार की तरह इस बार भी महिला कैंडिडेट्स एनडीए के लिए आवेदन कर सकेंगी.
ऐसे कर सकेंगे परीक्षा के लिए आवेदन
उम्मीदवारों सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर UPSC NDA/NA 2 Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी डीटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 400 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. लिखित परीक्षा 04 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इस परीक्षा के माध्यम से आर्मी, वायु सेना और थल सेना में जाने का मौका मिलता है.
इसके साथ ही भारतीय नौसेना एकेडमी के 112वें कोर्स में एडमिशन मिलेगा जो 02 जुलाई, 2022 से शुरू होगा. NDA, NA 2 में उम्मीदवारों का सलेक्शन 900 अंकों की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के एसएसबी/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
जानें NDA, NA2 की महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी ने पिछले दिनों एग्जाम कैलेंडर जारी किया था, जिसमें इस साल होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीखों के बारे में जानकारी दी गई. उसके मुताबिक NDA और NA का पेपर 4 सितंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
02:20 PM IST