PSC 2020 Updates: पर्सनालिटी टेस्ट की नई तारीख के बारे में जल्द ऐलान, आयोग ने लिए ये फैसले
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को भी आगे के लिए टाल दिया गया है और एनडीए-2 ( NDA –II) परीक्षा के बारे में 10 जून बताया जाएगा.
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 31 मई को निर्धारित है. यूपीएससी ने साफ कर दिया है कि प्रीलिम्स एग्जाम को टालने का कोई फैसला नहीं है.
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 31 मई को निर्धारित है. यूपीएससी ने साफ कर दिया है कि प्रीलिम्स एग्जाम को टालने का कोई फैसला नहीं है.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलत स्कूल से लेकर अकादमी और जॉब्स से जुड़ी तमाम परीक्षाएं कैंसिल चल रही हैं. इस कड़ी में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC) ने सभी इंटरव्यू की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है.
सिविल सेवा– 2019 (Civil Service) के बाकी बचे हुए व्यक्तित्व परीक्षण (Personality test) और इंटरव्यू की नई तारीखों के बारे में नए सिरे से फैसला 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद लिया जाएगा.
आयोग ने बताया कि सिविल सेवा 2020 (प्रीलिम्स,), इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) और भू-वैज्ञानिक सेवा (मुख्य) परीक्षाओं की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी हैं. परीक्षाओं में किसी भी बदलाव के बारे में लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये परीक्षाएं हुई स्थगित
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा पहले ही टाली जा चुकी है. सीएपीएफ परीक्षा की अगली तारीख के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
NDA –II के बारे 10 जून को फैसला
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को भी आगे के लिए टाल दिया गया है और एनडीए-2 ( NDA –II) परीक्षा के बारे में 10 जून बताया जाएगा. सभी परीक्षाओं, साक्षात्कार और भर्ती बोर्डों से जुड़े आयोग के अन्य निर्णयों की जानकारी तुरंत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जायेई.
आयोग ने कहा है कि एग्जाम के बारे में सभी ताजा जानकारी यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर अपडेट की जाती रहेंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 31 मई, 2020 को निर्धारित है. यूपीएससी ने यह साफ कर दिया है कि अभी प्रीलिम्स एग्जाम को टालने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस बारे में अगर फैसला लिया जाएगा तो उसके बारे में वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.
03:29 PM IST