Jobs 2022: UPHESC में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 900 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू
UPHESC Recruitment 2022: इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार 7 अगस्त तक यहां अप्लाई कर सकते हैं.
जानिए कहां निकली है कितनी वैकेंसी
जानिए कहां निकली है कितनी वैकेंसी
UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरियां निकाली है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया12 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार 7 अगस्त तक यहां अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 327 महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सहशिक्षा महाविद्यालयों में 756 पद और महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जानिए कहां निकली है कितनी वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक भूगोल 47, भौतिक विज्ञान 40, मनोविज्ञान 17, मानव शास्त्र 4, गृह विज्ञान 10, चित्रकला 9, दर्शनशास्त्र 10, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 5, प्राचीन इतिहास 19, प्राणि विज्ञान 33, उर्दू 8, एशियन कल्चर 1, कृषि अर्थशास्त्र 3, गणित 24, शारीरिक शिक्षा 13, शिक्षा शास्त्र 25, संगीत गायन 10, संगीत तबला 3, संगीत सितार 4, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, सांख्यिकी 2 और सैन्य विज्ञान में 21, राजनीति विज्ञान 44, वनस्पति विज्ञान 48, वाणिज्य 49, विधि 8, अंग्रेजी में 62, अर्थशास्त्र 60, इतिहास 25, उद्यान विज्ञान 3 पदों पर भर्तियां होनी है.
जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही NET/SET/SLET में उत्तीर्ण होना जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाना होगा. यहां जाकर UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या व पासवर्ड उम्मीदवार के पास मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा. फिर आवेदन फॉर्म पूरा भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इस तरह फॉर्म पूरा हो जाएगा.
07:56 PM IST