यूपी में असिस्टेंट टीचरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 26 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
आवेदन पत्रों की जांच के बाद 27 मई से चुने हुए केंडिडेट्स की लिस्ट ऑनलाइन जारी करना शुरू कर दिया जाएगा.
टीचरों की भर्ती के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
टीचरों की भर्ती के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
UP Assistant Teacher Result 2020 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में असिस्टेंट टीचरों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद टीचरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने एग्जाम में पास टीचरों से एप्लीकेशन मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. असिस्टेंट टीचरों की पोस्ट पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
टीचरों की भर्ती के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 मई तय की गई है. आवेदन पत्रों की जांच के बाद 27 मई से चुने हुए केंडिडेट्स की लिस्ट ऑनलाइन जारी करना शुरू कर दिया जाएगा. यह काम 31 मई तक चलेगा. इसके बाद जिले के हिसाब से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी और अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे.
काउंसिलिंग और अप्लाइंटमेंट लेटर जारी करने का काम 3 जून से शुरू होकर 6 जून, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि यूपी सरकार ने कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का रिजल्ट 12 मई को जारी किया था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सहायक अध्यापकों के खाली पड़े 69,000 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी, 2019 में परीक्षा का आयोजन किया था. इस एग्जाम में 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट में 1.46 लाख कैंडिडेट्स पास हुए हैं.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने भर्ती के लिए एक कट लिस्ट जारी की थी, लेकिन एग्जाम के ठीक एक दिन बाद नई कट लिस्ट जारी कर दी. इस भर्ती एग्जाम में सरकार ने पासिंग मार्क 60/65 फीसदी कर दिए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार के इस कदम के बाद कुछ कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट में मामला दायर कर दिया. कोर्ट ने 40/45 परसेंट मार्क पर कट लिस्ट करने का आदेश दिया था. इस फैसले के खिलाफ सरकार ने हाई कोर्ट की डबल बैंच में अपील दायर कर दी थी. डबल बैंच में सुनवाई इसी हफ्ते जाकर पूरी हुई. इसके बाद सरकार ने रिजल्ट जारी किया था.
08:12 PM IST