UGC Fake University: इन यूनिवर्सिटीज में भूलकर भी न लें एडमिशन, यूजीसी ने घोषित किया फर्जी, चेक करें लिस्ट
UGC Fake University List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि इन यूनिवर्सिटी में भूलकर भी एडमिशन न लें. चेक करें फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट.
UGC Fake University List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने 20 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित कर दिया है. इनमें दिल्ली के आठ विश्वविद्यालय भी शामिल है. यूजीसी ने कहा कि ये संस्थान छात्रों को कोई भी डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. ऐसे में छात्र ने विश्वविद्यालयों में भूलकर भी एडमिशन न लें. वहीं, यूजीसी ने माता-पिता और छात्रों को किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले विश्वविद्यालयों की प्रामाणिकता की जांच करने की दृढ़ता से सलाह दी है.
UGC Fake University List: यूपी की ये यूनिवर्सिटी हैं फर्जी
यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा, 'यूजीसी को हाल ही में पता चला है कि कुछ संस्थान यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करके डिग्री प्रदान कर रहे हैं. परिणामस्वरूप, इन विश्वविद्यालयों की डिग्री को आगे की पढ़ाई या फिर रोजगार के लिए मान्यता या स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन यूनिवर्सिटी के पास कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.' उत्तर प्रदेश की फर्जी यूनिवर्सिटी हैं: गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज; नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर; नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अलीगढ़ और भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ.
UGC Fake University List: दिल्ली की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट
यूजीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय हैं : अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (AIPHS) राज्य सरकार विश्वविद्यालय,अलीपुर; कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज; संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय; व्यावसायिक विश्वविद्यालय; एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी; भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान; जीटीके डिपो; आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय).
UGC Fake University List: पश्चिम बंगाल, कर्नाटक के फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम बंगाल में फर्जी यूनिवर्सिटी में ये हैं : भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता; और वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान,ठाकुरपुरकुर. आंध्र प्रदेश में क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर और क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम को फर्जी घोषित किया गया है.
कर्नाटक में बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम और केरल में सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम फर्जी यूनिवर्सिटी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूजीसी ने कहा कि नागपुर में राजा अरबी विश्वविद्यालय और पुडुचेरी में श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन,थिलासपेट भी फर्जी यूनिवर्सिटी है.
08:16 AM IST