गुड न्यूज : इस मल्टीनेशनल कंपनी को चाहिए सैकड़ों स्पेशलिस्ट Engineer, मिलेगी मोटी सैलरी
बेंगलुरु और हैदराबाद के अपने कार्यालयों में उत्पाद और इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करेगी.
कंपनी कर्मचारियों की संख्या को 500 से बढ़ाकर 1000 करेगी. (फाइल फोटो)
कंपनी कर्मचारियों की संख्या को 500 से बढ़ाकर 1000 करेगी. (फाइल फोटो)
बेरोजगार इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है. ऑनलाइन कैब मुहैया करानेवाली कंपनी उबर (Uber) ने घोषणा की है कि वह बेंगलुरु और हैदराबाद के अपने कार्यालयों में उत्पाद और इंजीनियरिंग विभाग में श्रमशक्ति दोगुनी करेगी. कंपनी उनकी संख्या को 500 से बढ़ाकर 1000 करेगी.
प्रोडक्ट मैनेजर्स की करेगी भर्ती
कंपनी ने कहा कि उबर इंडिया का लक्ष्य फुल स्टेक टीम की भर्तियां करना है. इसमें प्रोडक्ट मैनेजर्स, प्रोडक्ट डिजाइनर्स, डेटा साइंटिस्ट, यूजर रिसचर्स, मोबाइल, फ्रंट-एंड और बैक-एंड इंजीनियर्स के साथ ही मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) विशेषज्ञ शामिल हैं.
2018 में बढ़ी है टेक्निकल टीम
उबर इंडिया के प्रमुख (इंजीनियरिंग) अपूर्व दलाल ने कहा कि 2018 में हमारी टेक्निकल टीम में 150 फीसदी की वृद्धि हुई और हमारा ध्यान 2019 में एक बार फिर इसे दोगुना करने पर है. कंपनी के मुताबिक, उसके बेंगलुरु और हैदराबाद के प्रौद्योगिकी केंद्र उसके दुनिया भर में हर किसी के लिए शहरी मोबिलिटी समाधान विकसित करने के मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
TRENDING NOW
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
Poor Cibil Score के चलते बैंक नहीं दे रहे क्रेडिट कार्ड? ये जुगाड़ आएगा काम और फौरन अप्रूव होगी एप्लीकेशन
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
उबर ने IPO के लिए आवेदन किया
इस दौरान, उबर ने आरंभिक सार्वजनिक निगम (आईपीओ) लाने के लिए आवेदन दाखिल किया है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रपट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. उबर द्वारा किस दिन आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
कंपनी का मूल्यांकन 76 अरब डॉलर
रपट के मुताबिक, कंपनी का हाल में ही किया गया निजी मूल्यांकन 76 अरब डॉलर था, जब कंपनी ने कार निर्माता टोयोटा को 50 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेची थी.
एजेंसी इनपुट के साथ
10:23 AM IST