हीरा कारोबार पर बड़ा संकट! 200 कारीगरों की गई नौकरी
सूरत (Surat) में हीरा कारोबार पर फिर संकट के बादल हैं. डिमांड घटने के कारण अब तक 200 कारीगरों को निकाला जा चुका है. अचानक नौकरी से निकाले जाने के बाद हीरा घिसने वाले कारीगर संघ कार्यालय पहुंचे.
वे पिछले कई सालों से एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे थे. (Dna)
वे पिछले कई सालों से एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे थे. (Dna)
सूरत (Surat) में हीरा कारोबार पर फिर संकट के बादल हैं. डिमांड घटने के कारण अब तक 200 कारीगरों को निकाला जा चुका है. अचानक नौकरी से निकाले जाने के बाद हीरा घिसने वाले कारीगर संघ कार्यालय पहुंचे. इन कारीगरों का कहना है कि कंपनी के मालिकों ने कहा कि काम नहीं होने की वजह से वह कारखाना बंद करने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
मंदी के दौर में इन कारीगरों के सामने बड़ी आर्थिक चुनौती आ गई है. कारीगरों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अब जब उन्हें निकाल दिया गया है तो इनके सामने खाने का भी संकट पैदा हो गया है.
पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी कि, जिसके मुताबिक डायमंड नगरी में करीब 15000 कारीगर बेरोजगार हो चुके हैं. सूरत के हीरे देश समेत पूरे विश्व में प्रख्यात हैं. यहां दुनिया के 10 में से 9 हीरे तैयार किये जाते हैं. देश विदेश के लोग यहां व्यापार करने आते हैं जिससे लाखों हीरे के कारीगर अपने घर का गुजारा चलाते हैं.
TRENDING NOW
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो हीरा कारीगरों के संघ कार्यालय के मुताबिक पिछले एक साल में 1500 हीरे के कारीगर बेरोजगार हुए हैं. साथ ही हीरा कारीगर संधि के अध्यक्ष का दावा है कि कंपनी बंद होने से अब मात्र 10% हीरे कारीगर उनके पास अपना नाम दर्ज करवाने आते हैं.
07:40 PM IST