जल्द घोषित हो सकते हैं बोर्ड के रिजल्ट, सरकार ने दिए कॉपी जांचने के आदेश
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने मानव संसाधन मंत्रालय से अगले सत्र के लिए सिलेबस को 30 परसेंट कम करने की मांग की है.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्यों से अपील की है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करें.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्यों से अपील की है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करें.
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खबर ये है कि बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट (Board Exam Results) जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को बोर्ड एग्जाम (Board Exams) की कॉपियों की जांच शुरू करने की बात कही है.
मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल "निशंक" ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे बोर्ड की हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करें.
उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को अपने राज्यों में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के काम में सहयोग करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HRD Minister Ramesh Pokhriyal asks states to start process of evaluation of board exam papers
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2020
दिल्ली सरकार ने दिए सुझाव
इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मानव संसाधन मंत्रालय से कहा है कि राज्य में छूट चुकी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को अभी कराना मुमकिन नहीं है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्रालय से मांग की है कि जिन छात्रों के एग्जाम रह गए हैं उन्हें पिछली परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण करना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सिलेबस को कम करने की मांग
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्रालय से अगले सत्र के लिए सिलेबस को 30 परसेंट कम करने की मांग की है. साथ ही जेईई, नीट जैसी परीक्षाएं कम सिलेबस के आधार पर की जानी चाहिए.
08:30 PM IST