SSC Recruitment 2022: नॉन-गजेटेड के 797 पदों पर निकली वैकेंसी, चेक करें क्वालिफिकेशन और लास्ट डेट
SSC Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी लास्ट डेट 13 जून है.
इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा अगस्त में हो सकती है. (फाइल फोटो: एएनआई)
इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा अगस्त में हो सकती है. (फाइल फोटो: एएनआई)
SSC Recruitment 2022: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न विभागों में नॉन-गजेटेड पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए 797 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की शुरुआत 23 मई से हो चुकी और इसकी लास्ट डेट 13 जून है. जो उम्मीदवार एक से अधिक कैटेगरी के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक कैटेगरी के पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा. एसएससी भर्ती के लिए सलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा के जरिए होगी.
यह परीक्षा इस साल अगस्त में आयोजित होने की संभावना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सुधार लिंक 27 जून को एक्टिव हो जाएगा और उम्मीदवार 29 जून तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.
SSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेट: 23 मई
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 13 जून
ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट: 15 जून
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की लास्ट डेट: 16 जून
एसएससी भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SSC recruitment 2022: इस तरह करें अप्लाई
-उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.
-यहां रजिस्टर पर क्लिक करें
-सभी आवश्यक डीटेल्स दर्ज करें.
-एक बार 100 रुपये फीस का भुगतान करें. फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं.
-शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.
देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
06:12 PM IST