Jobs 2022: सर्व शिक्षा अभियान में निकली नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, जानें डीटेल्स
SSA Assam Recruitment 2022: प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के कुल 1346 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
SSA Assam Recruitment 2022: अहोम सर्व शिक्षा अभियान मिशन (Axom Sarba Siksha Abhiyan Mission) के तहत कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के कुल 1346 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी गई है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी. जबकि 15 सितंबर2022 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. 15 सितंबर के बाद आने वाले आवेदनों को अमान्य करार दे दिया जाएगा. इस जॉब के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
जानिए किन पदों पर होनी है कितनी भर्तियां
कुल पदों की संख्या- 1346
लोअर प्राइमरी - 1143
अपर प्राइमरी (सामाजिक विज्ञान) - 135
अपर प्राइमरी (गणित & विज्ञान) - 68
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होम पेज पर करियर/भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए सभी जरूरी चीजें को बिना किसी गलती के यहां भर देना होगा. इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म जमा कर देना होगा.
07:23 PM IST