SEBI में 97 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
SEBI JOBS 2024: सेबी ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे.
SEBI में 97 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
SEBI में 97 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
SEBI JOBS 2024: सेबी (SEBI-Securities and Exchange Board of India) ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए विभिन्न विभागों में 97 अधिकारियों के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई.
इन डिपार्टमेंट में होगी भर्ती
सेबी ने इसी महीने जारी सार्वजनिक नोटिफिकेशन में कहा कि सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, अनुसंधान और आधिकारिक भाग खंड के लिए वर्ग ए (सहायक प्रबंधक) अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी. सेबी सामान्य सेक्शन में 62, सूचना प्रौद्योगिकी में 24, विधि टीम में पांच और इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, अनुसंधान और आधिकारिक भाषा विभागों में दो-दो पद पर भर्ती की जाएगी.
इस लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन
कब से शुरू होगा आवेदन
इस पोस्ट के लिए आवेदन 13 अप्रैल से शुरू होगी.
कितना लगेगा आवेदन फीस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी की तरफ से निकाले गए पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये लगेंगे, इसके साथ आपको 18 फीसदी gst भी देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस सिर्फ 100 रुपये है, लेकिन इसके साथ 18 फीसदी gst फीस भी देना होगा.
आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए उम्र सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में कुछ छूट दी गई है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
सेबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट के लिए सेलेकशन तीन फेज में होगा. सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे. इस चरण में चुने गए उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा भी ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी, जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे. दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सेबी में लगातार हो रही भर्ती
सेबी पिछले कुछ साल से अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहा है. जुलाई, 2022 में नियामक ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 24 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जनवरी, 2021 में, बाजार नियामक ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए 120 अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.
147 पोस्ट के लिए 1.4 लाख लोगों ने किया आवेदन
मार्च, 2020 में सेबी ने 147 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और लगभग 1.4 लाख लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था. सेबी का गठन 1988 में किया गया था. हर्षद मेहता घोटाले के कारण 1992 में सेबी अधिनियम पारित होने के बाद सेबी को सांविधिक अधिकार दिए गए थे.
04:06 PM IST