SBI PO notification 2019 : SBI ने निकाली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
SBI PO notification 2019 : भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
एसबीआई ने निकालीं नौकरियां जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
एसबीआई ने निकालीं नौकरियां जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन परों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है. 22 अप्रैल तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
यह हैं महत्वपूर्ण तिथियां
2 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 तक किया जा सकता है आवेदन
2 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 के बीच आवेदन शुल्क और इंटीमेशन चार्ज भरा जा सकता है
जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे
8, 9, 15 और 16 जून 2019 को 4. प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी
जुलाई 2019 के पहले सप्ताह में परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह में मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर जारी किए जाएंगे
20 जुलाई 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी
अगस्त के तीसरे सप्ताह तक मुख्य परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित होगा
अगस्त के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे
सितंबर 2019 तक इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाएगा
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
यह है पदों की संख्या
जनरल - 810
ओबीसी- 540
ईडब्लूएस- 200
एससी - 300
एसटी- 150
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ये होगा पदों के लिए आवेदन का शुल्क
एससी/ एसटी/ पीडब्लूडी: 125/- (इंटीमेशन चार्ज)
सामान्य वर्ग/ ईडब्लूएस/ ओबीसी: 750/- (आवेदन शुल्क और इंटीमेशन चार्ज)
ध्यान रहे: आवेदन शुल्क/इंटीमेशन चार्ज रिफंड नहीं किया जाएगा.
यह चाहिए योग्यता
जरूरी शैक्षणिक योग्यता 31 अगस्त 2019 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो या इसके समानान्तर. स्नातक के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
SBI is looking for driven, motivated and energetic individuals to join the team. If this best describes you, then register and apply for the recruitment of SBI Probationary Officer. To apply, visit: https://t.co/VdMVbbIFeu#SBI #Recruitment #WeAreHiring #ProbationaryOfficers pic.twitter.com/p6dtqsaXBQ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 2, 2019
आयु सीमा
1 अप्रैल 2019 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1989 से पहले नहीं होना चाहिए. एससी व एसटी उम्मीदवारों को 05 साल आयु में छूट मिलेगी. वहीं ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी. दिव्यांगता के कोटे के तहत एसएसी व एसटी को 15 साल व जनरल को 10 साल की छूट दी जाएगी. पूर्व सैनिकों को भी 05 साल की छूट का प्रावधान किया गया है.
ऐसे होगा अंतिम चयन
अंतिम मेरिट लिस्ट में प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों को शामिल नहीं किया जाएगा. अंतिम मेरिट मुख्य परीक्षा और GE व इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार तैयार की जाएगी.
01:43 PM IST