RRB Recruitment 2024: रेलवे बोर्ड ने निकाली 4660 पोस्ट पर भर्तियां? जी नहीं! अप्लाई करने के पहले जान लें ये बात
RRB RPF Recruitment 2024: सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है, जिसमें RRB द्वारा 4600 से अधिक पदों पर भर्तियों की बात कही गई है. लेकिन क्या है इस नोटिफिकेशन की सच्चाई?
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RRB RPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है. सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक नोटिफिकेशन वायरल हुआ है, जिसमें ये दावा किया गया है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ भर्ती के लिए 4600 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है. पहली झलक में देखने पर ये एक आम भर्ती का नोटिफिकेशन लग रहा है, जिसमें भर्ती को लेकर सभी जरूरी जानकारी दी गई है. इसमें एप्लिकेशन प्रोसेस से लेकर योग्यता सहित सभी कुछ शामिल है. लेकिन ऐसा है बिल्कुल नहीं. PIB ने इसे लेकर नोटिस जारी कर इस सर्कुलर की सच्चाई बताई है.
क्या है जॉब सर्कुलर का सच?
RRB के इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि RPF के SI और कॉन्स्टेबल पदों पर कुल 4660 भर्तियां निकाली हैं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है. ये पूरा नोटिफिकेशन फ्रॉड है और RRB ने ऐसी कोई भर्ती नहीं निकाली है. PIB की फैक्ट चेक टीम ने भी X पर इसे लेकर पूरा सच बताया है.
A #Fake notice issued in name of Railway Ministry regarding recruitment of sub-inspector & constable in Railway Protection force is circulating on social media#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 26, 2024
▶️ No such notice has been issued by @RailMinIndia
▶️ Never share your personal/ financial information pic.twitter.com/0jBKOZGYCs
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PIB Fact Check ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब-इंसपेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में रेल मंत्रालय (Railway Ministry) के नाम पर जारी एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. PIB ने लोगों को बताया कि रेल मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन इश्यू नहीं किया गया है.
कैसे लगाते हैं चूना?
सरकारी नौकरी को लेकर लोगों में अलग तरह का क्रेज होता है. देश में कई सारे लोग बहुत ही डेडिकेशन से सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. लोगों के इसी क्रेज का फायदा फ्रॉड भी उठाते हैं. सरकारी नौकरी के ऐसे भर्जी नोटिफिकेशन जारी कर लोगों को बहुत ही आसानी से चूना लगाया जाता है. ऐसे में खुद को बचाने के लिए कभी भी इन फ्रजी नोटिफिकेशन और लिंक्स पर क्लिक न करें.
06:35 PM IST