आने वाली है 4.75 लाख की बंपर वैकेंसी, ये सरकारी एजेंसियां करेंगी भर्तियां
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो अच्छी खबर है. सरकार जल्द ही 4.75 लाख पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी में है. PMO में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार जल्द ही इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगी.
UPSC, SSC और RRB को विभिन्न पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए थे. (Dna)
UPSC, SSC और RRB को विभिन्न पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए थे. (Dna)
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो अच्छी खबर है. सरकार जल्द ही 4.75 लाख पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी में है. PMO में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार जल्द ही इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगी.
उनके मुताबिक UPSC, SSC और RRB को विभिन्न पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए थे. उनके अलावा पोस्टल डिपार्टमेंट और डिफेंस डिपार्टमेंट ने भी 3,41,907 पदों पर भर्तियां की हैं.
बता दें कि नेशनल सर्विस पोर्टल (NCS) पर 2016-17 में 1433075 वैंकेसी जारी हुईं, वहीं बेरोजगारों की तादाद बढ़कर 44,73,989 हो गई है. इसी तरह 2017-18 में जहां 5251432 बेरोजगारों ने नौकरी मांगी, वहीं उनके लिए 23,54,047 नौकरियां उपलब्ध रहीं. 2018-19 में बेरोजगारों का आंकड़ा 85,41,273 तक पहुंच गया, जबकि नौकरियों का आंकड़ा 40,41,848 ही रहा. वहीं 2019-20 में बेरोजगारों का आंकड़ा 1 करोड़ नौ लाख 87 हजार 331 हो गया, जबकि नौकरियों की संख्या 67,99,117 रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्नाटक में सर्वाधिक 45,764 नौकरियां उपलब्ध हैं तो महाराष्ट्र 42,506 नौकरियों के साथ दूसरे स्थान पर है. पश्चिम बंगाल में 40,417, उत्तर प्रदेश में 30,428, गुजरात में 20,081, मध्य प्रदेश में 13,739 नौकरियां इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं. जम्मू-कश्मीर में 274 नौकरियां हैं. फिलहाल तीन लाख से ज्यादा उपलब्ध जॉब में महज 21,334 सरकारी नौकरियां हैं, वहीं 23,010 रिटायर्ड सैनिकों के लिए, वहीं मात्र 4986 नौकरियां महिलाओं के लिए हैं. दिव्यांग लोगों के लिए 208, अप्रेंटिसशिप के लिए 347 हैं.
श्रम-रोजगार मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म के जरिए बेरोजगारों को समय से उनके लायक सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों की सूचना दी जाती है. इस महत्वाकांक्षी पोर्टल को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कंपनियों को भी पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. यही वजह है कि समय के साथ बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन और नौकरियों की सूचना इस पोर्टल पर बढ़ी है.
12:25 PM IST