RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका, इस पद के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप भी इस पद पर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यहां जानिए आवेदन की प्रक्रिया, लास्ट डेट और अन्य जरूरी जानकारी.
रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका, इस पद के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट
रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका, इस पद के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं और आपने फार्मेसी की पढ़ाई की हुई है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती 2023 (Pharmacist Vacancy 2023 in RBI) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (RBI Official Website) https://rbi.org.in/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए डीटेल्स.
25 फार्मासिस्ट के पदों की वैकेंसी
रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार आरबीआई ने 25 फार्मासिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास फार्मेसी अधिनियम 1948 के तहत पंजीकृत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा की न्यूनतम योग्यता होनी जरूरी है.
ये है 25 पदों से जुड़ी जानकारी
जनरल कैटेगरी: 13 पद
ओबीसी: 06 पद
एससी: 02 पद
एसटी: 02 पद
ईडब्ल्यूएस: 02 पद
इच्छुक उम्मीदवार यहां भेजें आवेदन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप इस नौकरी में रुचि रखते हैं तो सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र भरकर 10 अप्रैल तक भेज सकते हैं. आवेदन पत्र क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई - 400001 पर भेजना होगा. आपका आवेदन 10 अप्रैल 2023 को 5 बजे या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए.
आवेदन करने का तरीका
आवेदन करने के लिए आप उम्मीदवारों को सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा. यहां नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक में से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद फॉर्म को भरकर सभी दस्तावेजों के साथ अटैच करके बताए गए पते पर भेज दें.
ये है चयन प्रक्रिया
आवेदन मिलने के बाद बैंक उम्मीदवारों को शिक्षा योग्यता (पीजी/डिग्री/डिप्लोमा), विभिन्न बैंक की डिस्पेंसरियों से निवास की दूरी, पीएसबी/पीएसयू/सरकारी संगठन/आरबीआई आदि के साथ अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:19 AM IST