इस नौकरी में भर्ती के लिए रेलवे को मिले 70 लाख आवेदन, रेलवे बना रहा है खास सेल
रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों में यात्रियों व रेलवे की परिसंपत्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास तरह की साइबर सेल बनाने का निर्णय लिया गया है.
आरपीएफ बनाएगा खास तरह के साइबर सेल (फाइल फोटो)
आरपीएफ बनाएगा खास तरह के साइबर सेल (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों में यात्रियों व रेलवे की परिसंपत्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास तरह की साइबर सेल बनाने का निर्णय लिया गया है. यह साइबर सेल रेलवे बोर्ड के स्तर पर बनाई जाएगी. यह जानकारी आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से देश भर में आरपीएफ में लगभग 9000 जवानों की भर्ती भी की जा रही है रेलवे की ओर से इन 9000 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए लगभग 70 लाख के करीब आवेदन आ चुके हैं.
रेलवे बनाएगा आधुनिक साइबर सेल
रेलवे की ओर से बनाई गई एक कमेटी की सिफारिशों को को ध्यान में रखते हुए देश भर में साइबर सेल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. ये सेल सिर्फ आरपीएफ या सिक्योरिटी के लिए ही काम नहीं करेगी बल्कि इसका प्रयोग वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी किया जाएगा.
आतंकी हमलों से निपटने की भी होगी व्यवस्था
उन्होंने एक वार्ता के दौरान कहा कि नई व्यवस्था के तहत एक साइबर सेल की स्थापना केंद्रीय कार्यालय के तौर पर बोर्ड में की जाएगी. वहीं जोन और मंडल स्तर पर भी इस तरह की साबइर सेल बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुम्बई में रेलवे स्टेशन पर हुए 26/11 जैसे हमले दुबारा न हों इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत कई तरह की आधुनिक तकनीक का प्रयोग भी रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है.
01:57 PM IST