रेलवे ने सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियनों की भर्ती के लिए पहले चरण का रिजल्ट किया घोषित
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण में कुल 5,88,605 उम्मीदवार सफल रहे.
सफल उम्मीदवारों को 12-14 दिसंबर के बीच दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी (फाइल फोटो- जी न्यूज)
सफल उम्मीदवारों को 12-14 दिसंबर के बीच दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी (फाइल फोटो- जी न्यूज)
भारतीय रेल ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों की भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रथम चरण की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण में कुल 5,88,605 उम्मीदवार सफल रहे. पहले चरण की परीक्षा इस साल नौ अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिनमें 36 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.
पहले चरण की परीक्षा देश भर में फैले 440 केंद्रों में ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. भारतीय रेल ने 64,371 पदों पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट दिया था और अपनी इच्छानुसार आरआरबी का चयन किया था वे लोग अपने चयन किए हुए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर लॉग इन कर परीक्षा में प्राप्त किए अंक देख सकते हैं.
पहले चरण में सफल रहे उम्मीदवारों को 12 से 14 दिसंबर तक दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी. उम्मीदवार परीक्षा के निर्धारित दिन से 10 दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र की सूचना डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें ई-कॉल लेटर परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करने के बारे में एसएमएस, ई-मेल और आरआरबी की वेबसाइट के जरिए भी सूचित किया जाएगा.
07:33 PM IST