नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे ने निकाली नौकरियां, जल्द करें आवेदन
नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने ऑफिस सुप्रीटेंडेंट (सामान्य) व प्यून पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2019 है. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं.
नॉर्डइस्ट फ्रंटियर रेलवे ने निकाली नौकरियां (फाइल फोटो)
नॉर्डइस्ट फ्रंटियर रेलवे ने निकाली नौकरियां (फाइल फोटो)
नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने ऑफिस सुप्रीटेंडेंट (सामान्य) व प्यून पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2019 है. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं.
यह है पदों की संख्या
1. OS(G) – 12
2. Peon – 04
क्या है योग्यता
रेलवे में किसी भी सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
क्या है आयु सीमा
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 1-12-19 को 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
क्या है चयन प्रक्रिया
कर्मचारियों का चयन नौकरी के दौरान उनके काम के प्रदर्शन व इंटरव्यू के तहत होगा.
आवेदन करने वाले व्यक्ति को से कागजात प्रमाणित कर जमा करने होंगे
सर्विस सर्टिफिकेट
पेंशनर आई कार्ड
वैलिड प्रोफेशनल ड्राइविंग लाइसेंस
पेंशन पेमेंट ऑर्डर
बैंक पास बुक (पहला पेज) इस पर खाता संख्या व आईएफएससी कोर्ड लिखा होना चाहिए
पैन कार्ड
आधार कार्ड
तीन पासपोर्ट साइज कलर फोटो
मुख्य तिथियां
05 अप्रैल से आवेदन शुरू
25 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है
05:07 PM IST