Railway में नौकरी करने का शानदार मौका, फिर निकली इतनी नौकरियां, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई
साथ ही इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि इस परीक्षा में आपको कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूर मिलें हों.
आपके पास एनसीवीटी से जारी आईटीआई पास होने का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है.
आपके पास एनसीवीटी से जारी आईटीआई पास होने का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है.
भारतीय रेल में नौकरी करने का एक बेहतर अवसर है. रेलवे के पूर्वी जोन ने प्रशिक्षुओं (अप्रैंटिस) के लिए योग्य उम्मीदवारों से इतने पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. रेलवे की तरफ से होने वाली इन भर्तियों में कुल सीट 2,907 हैं. अगर आप रेलवे में अपना भविष्य तय करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक खास मौका है. इस पद कैसे आवेदन करें और क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं.
कुल पद - 2,907
आवेदन के लिए योग्यता
प्रशिक्षु पद के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता पर गौर कर लें. इसके लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि इस परीक्षा में आपको कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूर मिलें हों. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, अतिरिक्त योग्यता के रूप में आपके पास एनसीवीटी से जारी आईटीआई पास होने का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है.
TRENDING NOW
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र हर हाल में 15 से 24 साल होना चाहिए. इसलिए आवेदन करते समय उम्र की गणना ध्यान से करें.
आवेदन की अंतिम तिथि और शुल्क
उम्मीदवार इस पद के लिए 14 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार को इस परीक्षा के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी चुकाना होगा.
03:26 PM IST