Jobs 2022: बिना एग्जाम दिए ही नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बचे हुए हैं बस कुछ ही दिन, जल्द करें आवेदन
PowerGrid Recruitment 2022: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
PowerGrid Recruitment 2022: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
पिछले महीने 27 जून से इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत की गई थी. आवेदन करने की अंतिम डेट 19 जुलाई रखी गई. इच्छुक उम्मीद 19 जुलाई या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
TRENDING NOW
इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवार पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा 32 पदों को भरा जाना है. डिप्टी मैनेजर के 17 पदों और असिस्टेंट मैनेजर के 15 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं लिया जाएगा. उम्मीदवारों की भर्ती इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
ऐसे होगा चयन, इतनी देनी होगी आवेदन शुल्क
आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयनित किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच की जाएगी. लिहाजा, उम्मीदवारों से निवेदन है कि डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से जांचने के बाद ही अपलोड करें. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
09:45 PM IST