PNB Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, चेक करें सैलरी, योग्यता और आयु सीमा
PNB Recruitment 2022: कैंडिडेट्स को अंग्रेजी भाषा में बेसिक लिखने/पढ़ने की समझ होनी चाहिए. सिर्फ 12वीं पास ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरकर लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें. (फाइल फोटो)
कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरकर लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें. (फाइल फोटो)
PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में नौकरी का मौका है. पीएनबी ने प्यून (peon recruitment) के 15 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत पश्चिम बंगाल के बर्धमान और बिहार के चंपारण जिले में भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर अधिसूचना देख सकते हैं.
आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित डीटेल जानकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. पूर्व बर्धमान के लिए उम्मीदवार को 28 मार्च, 2022 तक आवेदन फॉर्म भरना होगा. वहीं चंपारण जिले के लिए इसकी लास्ट डेट 21 मार्च, 2022 तय की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
PNB Recruitment 2022: आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है.
पीएनबी भर्ती 2022: जरूरी योग्यता
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वो अंग्रेजी भाषा में लिख और पढ़ सकें. सिर्फ 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन सकते हैं. ग्रेजुएट इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
PNB Recruitment 2022: वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये से 28,145 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. पंजाब नेशनल बैंक ने आरक्षण प्राप्त लोगों के लिए भी इस पद पर आयु में छूट तय की है. एससी, एसटी उम्मीदारों के लिए 5 साल और ओबीसी उम्मीदारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन करने का तरीका
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
पता: डिप्टी सर्कल हेड - सपोर्ट, एचआरडी डिपार्टमेंट, पंजाब नेशनल बैंक, सर्कल ऑफिस, बर्धमान, दूसरी मंजिल, श्री दुर्गा मार्केट, पुलिस लाइन बाजार, जीटी रोड, बर्धमान - 713103
10:41 AM IST