SBI समेत 3 बड़े बैंकों में होंगी हजारों भर्तियां, सेल्स-कस्टमर केयर में होगी तैनाती
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Apr 23, 2019 01:42 PM IST
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में बंपर भर्तियां निकली हैं. बैंक कुछ माह में 9 हजार जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती करेगा. ये भर्तियां कस्टमर सपोर्ट और सेल्स विभाग में क्लेरिकल कैडर में होंगी.
1/5
3 मई तक करें आवेदन
2/5
बैकलॉग पद भी शामिल
भर्ती नोटिस में बैंक ने कहा है कि वह 8904 पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें SC, ST और OBC के 251 बैकलॉग पद शामिल हैं. वैसे सरकारी बैंकों में अब जो हायरिंग हो रही है वह कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है. मसलन बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1047 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इससे पहले IDBI बैंक ने 950 पदों पर आवेदन मांगा था. ये सभी हायरिंग कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.
TRENDING NOW
3/5
17 सर्किल के लिए निकलीं वैकेंसी
4/5