UGC Net Phase 4 city slip: यूजीसी नेट फेज चार एग्जाम की सिटी स्लिप जारी, ugcnet.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक
UGC NET 2022 Phase 4 Exam City Slip: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के चौथे चरण की सिटी स्लिप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर कैंडिडेट्स चेक कर सकते हैं. यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
NTA UGC NET 2023 Phase 4 city slip. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एग्जाम के चौथे चरण की सिटी स्लिप (UGC Net Exam phase 4) जारी कर दी है. कैंडिडेट्स यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 यूजीसी नेट के फेज तीन की परीक्षा तीन मार्च से छह मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं, चौथे चरण की परीक्षाएं 11 मार्च और 12 मार्च को आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड से अलग है सिटी स्लिप
यूजीसी नेट 2022 के चौथे चरण में कुल चार विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स सिटी स्लिप के जरिए अपने एग्जाम सेंटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप देखने के लिए उम्मीदवारों (UGC Net exam city slips) को आवेदन संख्या, जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. आपको बता दें कि सिटी स्लिप बिल्कुल एडमिट कार्ड जैसी होती है लेकिन, ये एडमिट कार्ड नहीं होती है. इसमें केवल परीक्षा केंद्र की जानकारी ही होती है.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप्स (Steps to download UGC Net Phase 4 city slip)
यूजीसी नेट के चौथे चरण एग्जाम की सिटी स्लिप देखने के लिए वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
होम पेज पर news and events लिंक पर क्लिक करें.
लिंक खुलने पर Advance Intimation for Allotment of Examination City to the Applicants of UGC NET December 2022-Phase-IV- Reg दिखेगा.
लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन आ जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि दिसंबर 2022 की परीक्षा के चौथे चरण का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. चौथे चरण के बाद बचे हुए नौ विषयों के एग्जाम 12 मार्च 2023 के बाद आयोजित किए जाएंगे. आपको बता दें कि पहले दो चरण में कुल 62 विषयों के एग्जाम हुए थे. तीसरे चरण में आठ विषयों के एग्जाम हुए थे.
12:03 PM IST