महिलाओं को नहीं देगी होगी कंपटेटिव एग्जाम, सरकार का बड़ा ऐलान
एप्लीकेशन फीस माफ करने के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के नौवीं और 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें देने का भी ऐलान किया है.
हिमाचल प्रदेश में अब महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए दिए जाने वाले एग्जाम के लिए किसी तरह की कोई फीस जमा नहीं करनी होगी. (प्रतीकात्मक चित्र)
हिमाचल प्रदेश में अब महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए दिए जाने वाले एग्जाम के लिए किसी तरह की कोई फीस जमा नहीं करनी होगी. (प्रतीकात्मक चित्र)
प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) देने वाली लड़कियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जमा करने में छूट दी है. यानी हिमाचल प्रदेश में अब लड़की/महिलाओं को सरकारी नौकरी (Government Jobs) के लिए दिए जाने वाले एग्जाम के लिए किसी तरह की कोई फीस जमा नहीं करनी होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह ऐलान किया है.
एप्लीकेशन फीस (No competitive exam fee) माफ करने के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के नौवीं और 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें देने का भी ऐलान किया है. अभी तक केवल कक्षा 8वीं तक मुफ्त पुस्तकें देने की योजना थी, जिसे बढ़ाकर 10वीं तक कर दिया गया है.
किसानों को भी मिलेगा फायदा
जयराम ठाकुर सरकार ने किसानों के फायदे में भी कई फैसले लिए हैं. राज्य सरकार ने 10 मार्केट यार्डों को ई-एनएएम (इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार) से जोड़ने की मंजूरी दी है. ई-नाम से मंडियां जुड़ने पर किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा. अब तक 29 मार्केट यार्ड को भी इस सुविधा से जोड़ा गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
kisan e-nam portal
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ई-नाम पोर्ट (kisan e-nam portal) शुरू किया था. ई-नाम (e-nam) ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाजार है, जहां देश का कोई भी किसान देश में कहीं पर भी अपनी फसल को ऑनलाइन घर बैठे बेच सकता है. उसका भुगतान बैंक खाते किया जाता है.
06:01 PM IST