NEET 2022 Answer Key: आज है ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट, एक लिंक से ऐसे करें अप्लाई
-NEET 2022 : नीट यूजी 2022 का आयोजन देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को किया गया था. इस साल नीट यूजी के लिए कुल 18,72,329 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं.
NEET 2022 Answer Key: NEET आंसर की 2022 में किसी भी तरह के ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज लास्ट डेट है. ऑब्जेक्शन विंडो आज रात 11.50 बजे के बाद बंद हो जाएगी और जो उम्मीदवार अपनी ऑब्जेक्शन निर्धारित समय के बाद भेजेंगे, उनकी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक आंसर के ऑब्जेक्शन के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी. जो नॉन-रिफंडेबल हैं. अभ्यर्थियों द्वारा किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. इसके बाद एनटीए फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा.
18 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया नीट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी आंसर की 2022 को 31 अगस्त, 2022 को उन छात्रों के लिए जारी किया, जो पर मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. नीट यूजी 2022 का आयोजन देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को किया गया था.
चार सितंबर को छह केंद्रों पर फिर से होगी नीट परीक्षा
एनटीए 4 सितंबर को देश के 6 केंद्रों पर नीट परीक्षा का दोबारा आयोजन करेगा. इसमें वे छात्राएं शामिल होंगी जिन्हें जिन्हें पिछले महीने केरल के कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व कथित तौर पर इनरवियर उतारने को मजबूर किया गया था. इस साल नीट यूजी के लिए कुल 18,72,329 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे.
इस साईट .neet.nta.nic. पर जाकर दर्ज करें ऑब्जेक्शन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2-" Answer Key challenge" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपनी जन्मतिथि और आवेदन संख्या और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4-फिर उस प्रश्न का सेलेक्ट करें जिसे आप ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं.
स्टेप 5- अब आवेदन फीस का जमा करें.
स्टेप 6- ऑब्जेक्शन फॉर्म जमा करें और आंसर की रसीद की एक कॉपी अपने पास रख लें.
04:08 PM IST