Maruti Suzuki कराएगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जापान के साथ किया करार
मारुति सुजुकी ने तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए जापान और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग किया है.
मारुति सुजुकी ने अपने पॉलिटेक्निक में अपने विशिष्टता केंद्र में एक नया तीन साल का मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है.
मारुति सुजुकी ने अपने पॉलिटेक्निक में अपने विशिष्टता केंद्र में एक नया तीन साल का मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है.
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सरकारी पॉलिटेक्निक, मानेसर में अपने विशिष्टता केंद्र में एक नया तीन साल का मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है. यह पाठ्यक्रम टूल और डाई डिजाइन पर केंद्रित है.
मारुति सुजुकी प्रशिक्षण अकादमी में इस पाठ्यक्रम का संचालन हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एचएसबीटीई) के सहयोग में किया जाएगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इस पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है. मारुति सुजुकी ने इस बारे में हरियाणा सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
मारुति के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनिची आयुकावा ने कहा कि कंपनी वाहन विनिर्माण उद्योग के लिए प्रतिभाशाली लोगों का पूल तैयार करना चाहती है. टूल और डिजाइन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम इसी दिशा में एक कदम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जापान के साथ समझौता
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी गुवाहाटी, एसोसिएशन फॉर ओवरसीज टेक्निकल कोऑपरेशन एंड सस्टेनेबल पार्टनरशिप (एओटीएस), जापान और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग किया है. इस संस्थागत सहयोग के माध्यम से शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें भारत और जापान में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल हैं.
इस संबंध में आईआईटी गुवाहाटी में सभी पक्षों के बीच एक सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए.
05:53 PM IST