लॉकडाउन के बाद मिलेगा काम! देश में खुलेंगे 20 लाख सुरक्षा स्टोर, जुडेंगे Aarogya Setu से
सरकार देशभर में 20 लाख 'सुरक्षा स्टोर' (Suraksha Store) खोलने की योजना बना रही है.
सरकार की योजना मोहल्लों के किराना स्टोर (kirana stores) को चुनकर उन्हें ‘सुरक्षा स्टोर’ में तब्दील करना है.
सरकार की योजना मोहल्लों के किराना स्टोर (kirana stores) को चुनकर उन्हें ‘सुरक्षा स्टोर’ में तब्दील करना है.
लॉकडाउन (Lockdown) के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिले, इस पर सरकार फोकस कर रही है. लोगों को काम के साथ सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिले इसके लिए सरकार देशभर में 20 लाख 'सुरक्षा स्टोर' (Suraksha Store) खोलने की योजना बना रही है. खास बात ये है कि लोगों की सुरक्षा के लिए इन स्टोरों को 'आरोग्य सेतु ऐप' (Aarogya Setu App) से जोड़ा जाएगा.
सरकार की योजना मोहल्लों के किराना स्टोर (kirana stores) को चुनकर उन्हें ‘सुरक्षा स्टोर’ में तब्दील करना है. यह स्टोर रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान की सप्लाई करेंगे.
इन दुकानों पर साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी से जुड़ी हर तरह की एहतियात बरती जाएगी. इन दुकानों को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री और रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से देशभर में 20 लाख सुरखा स्टोर लॉन्च किए जाएंगे. इन सुरक्षा स्टोरों में साफ-सफाई और लोगों की सेहत के लिए आरोग्य सेतु ऐप के साथ स्टोर को जोड़ा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है योजना
सुरक्षा स्टोर योजना को अमल में लाने के लिए उपभोक्ता मामलों के सचिव पवन कुमार अग्रवाल रोजमर्रा के सामान बनाने वाली बड़ी कंपनियां के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं.
इस योजना को लागू करने के लिए सरकार निजी कंपनियों को शामिल करेगी. यह कंपनियां हर तरह के प्रोटोकॉल का पालन करेंगी.
सरकार का टारगेट अगले 2 महीनों में ऐसे 20 लाख सुरक्षा स्टोर बनाने का है. और हर एफएमसीजी कंपनी को इस योजना को अमल में लाने के लिए एक या दो राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सुरक्षा का पैमाना
किसी किराना दुकान को ‘सुरक्षा स्टोर’ के दायरे में आने के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा. इसमें दुकान और बिलिंग काउंटर पर लोगों के बीच डेढ़ मीटर का अंतर रखने के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दुकानदारों को ग्राहकों के दुकान में घुसने से पहले सैनिटाइजर या हाथ धोने का इंतजाम करना होगा. सभी स्टाफ के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा और स्टोर को दिन में दो बार सैनिटाइज करना होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) का प्रकोप लोगों, अर्थव्यवस्था और व्यापार पर गंभीर असर डाल रहा है. सरकार का प्लान है कि कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को सस्ती दर पर चीजें मुहैया कराई जाएं.
07:11 PM IST