मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का बड़ा मौका, 1200 इंजीनियरों की तैनाती की तैयारी
Samsung India ने कहा कि वह IIT और बिट्स पिलानी जैसे शीर्ष संस्थानों के 1,200 से अधिक इंजीनियरों को इस साल नौकरी देने के लिए तैयार कर रहा है.
सैमसंग इंडिया के पास इस समय काम करने वाले 70,000 से अधिक लोग हैं और देश के तीन आरएंडडी सेंटर पर 9,000 लोग तैनात हैं.
सैमसंग इंडिया के पास इस समय काम करने वाले 70,000 से अधिक लोग हैं और देश के तीन आरएंडडी सेंटर पर 9,000 लोग तैनात हैं.
आप इंजीनियर (Engineer) हैं और किसी मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी तलाश कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है. सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने कहा कि वह आईआईटी (IIT) और बिट्स पिलानी जैसे शीर्ष संस्थानों के 1,200 से अधिक इंजीनियरों को इस साल नौकरी देने के लिए तैयार कर रहे हैं. सैमसंग इंडिया का यह प्रयास इसलिए है ताकि एक मजबूत आरएंडडी (R&D) पूल बनाया जा सके और घरेलू एवं वैश्विक दोनों बाजारों के लिए मेक इन इंडिया (Make in India) उत्पाद तैयार हो सके.
दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी ने पिछले साल आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और आईआईआईटी (IIIT) सहित शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों से एक हजार इंजीनियरों को काम पर रखा था. इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निग (एमएल), बायोमेट्रिक्स, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), संवर्धित वास्तविकता (एआर) और 5-जी (5G Network) सहित नेटवर्क पर काम करने जैसे नए युग के डोमेन को जोर दिया जा रहा है.
सैमसंग इंडिया के देश में तीन आर एंड डी (Research and development) केंद्र बेंगलुरू, नोएडा और दिल्ली में हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग इंडिया (Samsung India) के एचआर प्रमुख समीर वधावन ने कहा कि दिसंबर, 2017 में उन्होंने 2020 तक भारत में 2,500 इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात की थी. कंपनी ने 2018 में एक हजार इंजीनियरों को काम पर रखा और 2019 में 1,200 से अधिक इंजीनियरों को भी काम पर लेने के लिए तैयार हैं.
सैमसंग इंडिया के पास इस समय कुल मिलाकर काम करने वाले 70,000 से अधिक लोग हैं और देश के तीन आरएंडडी सेंटर पर 9,000 लोग तैनात हैं.
सैमसंग आरएंडडी की भर्ती सभी प्रमुख आईआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से हो रही है, जिसमें नई खुली आईआईटी तिरुपति भी शामिल है.
देखें Zee Business LIVE TV
सैमसंग इंडिया एनआईटी, बिट्स पिलानी, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आईआईआईटी से भी इंजीनियरों की भर्ती कर रहा है. सैमसंग के दक्षिण कोरिया मुख्यालय के बाहर भारत में आर एंड डी इंजीनियरों की सबसे बड़ी तादाद है.
03:53 PM IST