Air India के बाद अब Jet Airways ने निकाली पायलट भर्ती, सितंबर में शुरू होगी उड़ान, कहां और कैसे करना है अप्लाई
Jet Airways Pilot recruitment: जेट एयरवेज ने पायलट भर्ती के लिए मंगाया आवेदन. एयरलाइन सिंतबर से अपनी कमर्शियल उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Jet Airways Pilot recruitment: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में बहुत जल्द दो नए प्लेयर्स एंट्री लेने जा रहे हैं. इसमें से एक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली अकासा एयर (Akasa Air) है, वहीं दूसरी जेट एयरवेज है. अकासा एयर की कमर्शियल सर्विस अगले महीने से शुरू होने वाली है. जेट एयरवेज ने भी सितंबर में अपना ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है. इसी ऑपरेशन को लेकर जेट एयरवेज ने पायलटों (Jet Airways) की भर्ती करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर एयरलाइंस ने पायलट पदों पर वैकेंसी की जानकारी दी है.
डीजीसीए ने दी मंजूरी
जेट एयरवेज (Jet Airways) ने मंगलवार को Airbus A320 विमानों के साथ-साथ Boeing 737NG और 737Max विमानों के पायलटों के लिए भर्ती शुरू कर दिया है. जेट एयरवेट को 20 मई को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था. एयरलाइन बहुत जल्द यूरोपियन प्लेनमेकर एयरबस (Airbus) या अमेरिक एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को विमान का ऑर्डर दे सकती है.
जेट एयरवेज ने मंगाया आवेदन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेट एयरवेज (Jet Airways) ने ट्विटर पर लिखा- जो इंतजार करते हैं, उनके हिस्से में अच्छी चीज आती है. जेट एयरवेज जल्द ही फिर से उड़ान भरेगी. हम उन पायलट को आमंत्रित करते हैं, जो Airbus A320 या Boeing 737NG या MAX विमान में करेंट या टाइप रेटेड पायलट हैं. इतिहास बनाने में हमारे साथ शामिल होने के लिए अप्लाई करें. क्योंकि भारत की सबसे उत्तम एयरलाइन को एक फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
Good things come to those that wait - Jet Airways will be flying again soon!
— Jet Airways (@jetairways) July 26, 2022
Inviting pilots who are current and type-rated on the Airbus A320 or Boeing 737NG or MAX aircraft, to apply to join us in creating history as we prepare to relaunch India’s classiest airline. pic.twitter.com/LLKqrZx0dL
सितंबर से शुरू होगी उड़ान
फिलहाल जेट एयरवेज (Jet Airways) के पास बेड़े में सिर्फ एक ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट है, जो कि एक B737NG है. एयरलाइन का इरादा सिंतबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना कमर्शियल उड़ान शुरू करने का है.
07:00 PM IST