JEE Mains के लिए अप्लाई का फिर से मौका, 24 मई तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म
एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
JEE Mains के आवेदन करने की डेट को आगे बढ़ाते हुए 24 मई तक कर दिया गया है.
JEE Mains के आवेदन करने की डेट को आगे बढ़ाते हुए 24 मई तक कर दिया गया है.
जो स्टूडेंट्स JEE Mains एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक और मौका दिया है. JEE Mains 2020 के आवेदन करने की तारीखों को और आगे बढ़ाते हुए अब इसे 24 मई तक कर दिया गया है.
आवेदन आज यानी 19 मई से लेकर 24 मई तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. जेईई मेन एग्जाम 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक अपने ट्विटर हैंडल पर नई तारीखों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि जो स्टूडेंट्स कोरोना महामारी की वजह से विदेश जाकर पढ़ाई करने प्लान कैंसिल कर चुके हैं उनको भारत में पढ़ाई जारी रखने का मौका दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सलाह दी थी कि ऐसे छात्रों को जेईई मेन में शामिल होने का एक और मौका दिया जाना चाहिए. इसलिए JEE (Main) 2020 एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 24 मई तक कर दी गई है.
बता दें कि JEE (Main) 2020 के लिए एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे.
Students who dropped the idea to study abroad, here is your chance to pursue your studies in India.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020
I have advised @DG_NTA to give one more opportunity to students to submit new/complete online application form for JEE (Main) 2020.
Hurry! Forms available till 24th May. pic.twitter.com/hSwXQ9GBjX
इस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम के लिए अप्लाई 24 मई शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. और इसके लिए 24 की रात 11.50 बजे तक एप्लीकेशन फीस जमा कराई जा सकती है.
एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
23 अगस्त को होगा JEE Advanced का एग्जाम
पिछले दिनों राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने JEE Advanced एग्जाम की तारीख का भी ऐलान कर दिया था. यह एग्जाम 23 अगस्त को होगा. पहले JEE Advanced एग्जाम 17 मई को होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते तमाम परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी गई थीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि जेईई एग्जाम के बारे किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स उनकी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन फोन नंबर 82874-71852, 81783-59845, 96501-73668, 95996-76953 और 88823-56803 पर भी कॉल करके सम्पर्क किया जा सकता है.
05:07 PM IST