JEE Advanced 2023 Results Announced: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, IIT प्रवेश परीक्षा में वीसी रेड्डी ने किया टॉप
JEE Advanced 2023 Results Announced: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड रिजल्ट 2023 के रिजल्ट में हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) ने टॉप किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
JEE Advanced 2023 Results Announced: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड रिजल्ट 2023 का रिजल्ट आज आ गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) - गुवाहाटी, ने इस साल इस परीक्षा को आयोजित किया था, जिसने कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन रिजल्ट्स को अनाउंस किया है. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट्स को ऑफिशियल लिंक jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे से जाकर चेक कर सकते हैं. हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) ने IIT प्रवेश परीक्षा JEE-Advanced में टॉप किया. महिलाओं में IIT Hyderabad जोन की नयकांती नागा भाव्या श्री (Nayakanti Naga Bhavya Sree) ने टॉप किया है.
43 हजार कैंडीडेट्स ने किया क्वालिफाई
IIT गुवाहाटी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर में कुल 1,80,372 उपस्थित हुए, जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई किया है. इसमें से 36,204 पुरुष छात्रों और 7,509 महिला छात्रों ने JEE एडवांस्ड 2023 पास किया है."
4 जून को हुई थी परीक्षा
JEE Advanced 2023 स्कोरकार्ड के साथ, आईआईटी (IIT Guwahati) ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. IIT गुवाहाटी ने 4 जून, 2023 को JEE एडवांस परीक्षा आयोजित की थी.
दो पाली में हुई थी परीक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने JEE Advanced की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की थी. IIT Guwahati ने JEE Advanced 2023 के लिए कट ऑफ और टॉपर्स की लिस्ट जारी की. JEE क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2023 में भाग ले सकेंगे.
1.8 लाख कैंडीडेट्स ने दी थी परीक्षा
IIT गुवाहाटी के आंकड़े बताते हैं कि लगभग 1,95,000 आवेदकों ने प्रवेश परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, दोनों पेपर्स के लिए 1,80,226 कैंडीडेट उपस्थित हुए थे, जिसके मुताबिक उपस्थिति दर 95% थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:43 AM IST