jobs 2022: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर होनी है भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई, जानें डीटेल्स
IDBI Recruitment 2022: इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट और फाइनेंस और एकाउंट्स सहित कई पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है.
जानें आयु सीमा, इतनी होगी सैलरी
जानें आयु सीमा, इतनी होगी सैलरी
IDBI Recruitment 2022: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर नौकरियां निकाली है. इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट और फाइनेंस और एकाउंट्स सहित कई पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 तय की गई है.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और कम से कम 60 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है. उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. हर पद के हिसाब से योग्यता बदली गई है. ऐसे में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ना अनिवार्य है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानें आयु सीमा
मैनेजर के पद के लए 25 साल से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं जनरल मैनेजर के लिए उम्र सीमा 28 साल से 40 साल रखी गई है, जबकि डिप्टी जनरल मैनेजर बनने के लिए 35 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
इतनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 48,170 हजार रुपए से 76,010 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
भरना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपये का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय की गई है.
07:24 PM IST