बैंकों की शानदार नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, आ गई IBPS एग्जाम की तारीख, जानें डिटेल्स
इच्छुक कैंडिडेट IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर कलर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की 17 नेशनल बैंकों के लिए नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कलर्क के पदों के लिए नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इच्छुक कैंडिडेट IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर कलर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2019 है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन एग्जाम दो फेज में आयोजित होगा. ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मेन एग्जाम होगा. प्रारंभिक परीक्षा में जो कैंडिडेट क्वालिफाई करेंगे उन्हें शॉर्टलिस्ट कर मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा.
कब मिलेगा एडमिट कार्ड
IBPS की प्रारंभिक परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित होंगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर नवंबर में जारी किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए मेन एग्जाम 19 जनवरी 2020 में आयोजित होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कितनी है आयु सीमा
IBPS में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच तय की गई है. कैंडिडेट का जन्म 2.9.1991 से पहले न हुआ हो और 1.9.1999 से बाद जन्में उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- | 17.9.2019 |
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- | 9.10.2019 |
एप्लीकेशन फीस भुगतान- | 17.9.2019 से 9.10.2019 |
कॉल लेटर (प्री-एग्जाम ट्रेनिंग)- | नवंबर 2019 |
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग- | 25.11.2019 से 30.11.2019 |
कॉल लेटर (प्री-एग्जाम)- | नवंबर 2019 |
प्री-एग्जाम- | 7, 8, 14 और 21 दिसंबर 2019 |
प्री-एग्जाम रिजल्ट- | दिसंबर 2019/जनवरी 2020 |
कॉल लेटर (मेन एग्जाम)- | जनवरी 2020 |
IBPS मेन एग्जाम- | 19 जनवरी 2020 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट- | अप्रैल 2020 |
एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की हो. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल की हो. उम्मीदवार को कम्प्यूटर को ऑपरेट और काम करना आना अनिवार्य है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की भाषा को लिखने और पढ़ने की समझ जरूरी है.
01:33 PM IST