IT सेक्टर में आ रहीं लाखों नौकरियां, इन ग्रेजुएट्स को मिलेगा बड़ा मौका
साइबर (Cyber) सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और बिग डाटा जैसे उभरती प्रौद्योगिकी में भारत 2027 तक 14 लाख नई आईटी नौकरियां पैदा करेगा.
आईटी (IT) क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. (फाइल फोटो)
आईटी (IT) क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. (फाइल फोटो)
आईटी (IT) क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. साइबर (Cyber) सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और बिग डाटा जैसे उभरती प्रौद्योगिकी में कुशल जनबल की मांग को देखते हुए भारत 2027 तक 14 लाख नई आईटी नौकरियां पैदा करेगा. सिस्को नीत अध्ययन के आधार पर यह जानकारी दी गई है.
डिजिटल कौशल में भारी भरकम बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) द्वारा इस अध्ययन के लिए अधिकृत वैश्विक नेटवर्किंग दिग्गज सिस्को ने कहा, 'यह संगठनों द्वारा वर्तमान में जिस कौशल की तलाश की जा रही है, उस जरूरी डिजिटल कौशल की नौकरियों में भारी भरकम 46 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है.'
इंटरनेट ऑफ थिंग्स में बढ़ेंगी नौकरियां
सोशल मीडिया प्रशासक, मशीन लर्निंग (एमएल) डिजाइनर और आईओटी (IoT) डिजाइनर जैसी नौकरियां वर्षों में देश में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली नौकिरयों में से होंगी. अध्ययन के मुताबिक, 'करीब 89 फीसदी प्रबंधकों की भर्ती प्रमाण रखने वाले उम्मीदवारों पर विश्वास के स्तर पर होगी, वहीं 88 फीसदी ग्राहक सेवा और समर्थन के स्तर में सुधार का अनुभव करेंगे.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अध्ययन के मुताबिक, अत्याधिक उद्योगों के लिए इस डिजीटल बदलाव के युग में कौशल बहुत जरूरी तय कर दिया गया है, इसके साथ ही यह, लोग कैसे और कहां कार्य कर रहे हैं उसमें भी बदलाव रहा है. इसके परिणामस्वरूप, आईटी संगठनों को इन आला पदों को भरना मुश्किल मालूम पड़ता है, जो प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों के कौशल को बेहतर बनाने का आह्वान करते हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ
10:10 AM IST